चंडीगढ़, 24 अप्रैल: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण और पाकिस्तान की नीच हरकत बताया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर शांति और विकास की राह पर अग्रसर था, लेकिन आतंकी संगठनों को यह रास नहीं आ रहा। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि मोदी सरकार उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देगी।
सरकार ने आतंकी हमले के तुरंत बाद एक्शन लेते हुए कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, जिनमें पाकिस्तानी नागरिकों के भारत आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिंधु जल समझौते को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया। बाघा-अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को पूर्णतः बंद किया गया है। भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग को किया गया बंद। 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत छोड़ने का आदेश और पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों की तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिए गए हैं।
भारतीय सेना ने बारामूला में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से दो राइफलें, भारी मात्रा में कारतूस, पाकिस्तानी करंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए हैं।
सरकार ने साफ कर दिया है कि देश की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और हर आतंकी हमले का सख्त और निर्णायक जवाब दिया जाएगा।