Monday, October 27, 2025
11.2 C
London

विश्व मलेरिया दिवस पर मोरनी में निकाली गई जागरूकता रैली, मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए दिए अहम संदेश

मोरनी, 25 अप्रैल 2025:
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर “मलेरिया का अंत हमारे साथ: पुनर्निवेश करें, नवकल्पना करें, पुनः प्रज्वलित करें” विषयवस्तु के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरनी के प्रभारी डॉक्टर सागर जोशी एवं डॉक्टर सुनील दहिया की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरनी में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक रैली निकाली गई, जिसमें लोगों को मलेरिया और अन्य मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। रैली के दौरान जानकारी-पत्र (पंपलेट्स) वितरित किए गए और साफ-सफाई बनाए रखने के महत्व पर बल दिया गया।

डॉक्टर सागर जोशी ने बताया कि मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए घरों के कूलर, टंकी, हौदी आदि को सप्ताह में कम से कम एक बार अवश्य साफ करें। आसपास जल जमाव न होने दें, पानी भरे गड्ढों में मिट्टी या तेल डालें ताकि मच्छर पनप न सकें।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता वेद प्रकाश, पूनम सूद, कमलेश कुमारी और अभिमन्यु ने विद्यार्थियों को मलेरिया के लक्षण, बचाव के उपाय और “हर रविवार सूखा दिवस” के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पानी भरे बर्तनों, रेफ्रिजरेटर की तश्तरी, गमले आदि को खाली कर सुखाना चाहिए ताकि मच्छरों के अंडे और लार्वा नष्ट हो सकें। मच्छर के काटने से बचने के लिए पूरी बांह के वस्त्र पहनने और घरों में मच्छरदानी एवं जाली का उपयोग करने पर भी बल दिया गया।

इस अवसर पर ग्राम सरपंच काजल शर्मा, पंच मंजू रानी, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) सोनिया, हेमलता, उर्मिला, रेखा, संतोष, सीमा तथा विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य कर्मवीर और योगेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट

 

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img