जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतक शुभम द्विवेदी जी के पैतृक निवास, कानपुर में शोकाकुल परिवार से भेंट एवं श्रद्धांजलि देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक कायरतापूर्ण आतंकी हमले में असमय दिवंगत हुए श्री शुभम द्विवेदी जी के कानपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर आज उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें
स्थानीय संवाददाता नितिन झा की रिपोर्ट