Monday, August 4, 2025
20.4 C
London

पति ने बुलाया, ससुराल पहुँचते ही महिला को दीवार में मारा गया सिर, सास-नंद और देवर ने मिलकर की बेरहमी से पिटाई,

शिवपुरी।
शहर के कत्थामिल क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक महिला को उसके ही ससुराल पक्ष के लोगों ने बेरहमी से पीट दिया। पीड़िता तसलीम बेगम पत्नी जफर अब्बास (उम्र 32 वर्ष) ने अपने पति जफर अब्बास के साथ थाने पहुँचकर मामला दर्ज करवाया।

पीड़िता ने बताया कि दिनांक 13 मई 2024 को उसके पति जफर अब्बास ने उसे ग्वालियर से शिवपुरी बुलाया था। वह अपने दोनों बच्चों अमन और इजान के साथ बस से शिवपुरी पहुँची। दोपहर करीब 12 बजे वह ग्वालियर बायपास से कत्थामिल स्थित ससुराल पहुँची, जहाँ वह कमरे की चाबी लेने गई थी। लेकिन उसके पति जफर घर पर नहीं मिले।

जैसे ही तस्लीम घर के अंदर गई, उसकी सास अमीना ने बिना कोई बात किए उसे थप्पड़ मार दिया। वहीं नंद मुस्कान ने उसका सिर पकड़कर दीवार में दे मारा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। तभी देवर अजहर भी मौके पर पहुँच गया और उसने तस्लीम को माँ-बहन की गंदी गालियाँ दीं और धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। तस्लीम का सामान भी बाहर फेंक दिया गया और उसे धमकी दी गई कि यदि दोबारा घर में घुसी तो जान से मार देंगे।

घटना के समय तस्लीम का बेटा अमन और पति जफर अब्बास भी मौके पर मौजूद थे। हालत बिगड़ने पर जफर उसे शिवपुरी मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहाँ उसका इलाज हुआ और उसे भर्ती किया गया। तस्लीम का कहना है कि उसका अपने ससुराल पक्ष से पहले से ग्वालियर में केस चल रहा है, जिससे नाराज़ होकर ससुरालवाले उसे बार-बार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

13 वर्षों से सहन कर रही हैं अत्याचार, अब चाहती हैं न्याय और गुजारा भत्ता
तस्लीम बेगम ने बताया कि 12 फरवरी 2012 को उसका निकाह जफर अब्बास से हुआ था। वह ग्वालियर की रहने वाली हैं लेकिन ससुराल शिवपुरी में है, जहाँ वह किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं। जफर एक चार पहिया मिस्त्री हैं और घर की एक दुकान भी है। ससुर रफीक नगर पालिका में सरकारी कर्मचारी हैं। ससुराल के सभी सदस्य – सास अमीना, देवर अजहर, नंद मुस्कान और पति जफर अब्बास – उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे हैं।

तस्लीम का कहना है कि वह बीमार हैं, उनका ऑपरेशन भी हो चुका है, और अब वह चाहती हैं कि उन्हें ससुराल पक्ष की ओर से खर्चा-पानी मिले ताकि वह अपने बच्चों की सही परवरिश कर सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम समाज में महिलाओं की इज़्ज़त नहीं की जाती, और उन्हें पैरों की जूती समझा जाता है।

पहले भी कमरे में बंद कर की गई थी पिटाई
तस्लीम ने यह भी बताया कि इससे पहले भी उन्हें कमरे में बंद करके पीटा गया था, जिसकी शिकायत पहले की जा चुकी है। अब वह न्याय के लिए पुलिस और अदालत की शरण में हैं।

तसलीम ने मांग की है कि ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो और उन्हें व उनके बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

गोखलापुर में बुजुर्ग और बहू पर बर्बर हमला, महिला को बेनकाब कर पीटा, घर से नकदी और जेवरात लूटे

नरपतगंज (अररिया), 31 जुलाई 2025 थाना नरपतगंज क्षेत्र के गोखलापुर...

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...

Topics

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img