Monday, August 4, 2025
17.6 C
London

पति चंदन साली सुहानी संग फरार, पत्नी लक्ष्मी ने 4 साल के बेटे संग लगाई मदद की गुहार

जीजा-साली को लेकर फरार हुआ चंदन, पत्नी लक्ष्मी ने चार साल के बच्चे संग लगाई मदद की गुहार – पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली।
देश की राजधानी दिल्ली से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय महिला लक्ष्मी का कहना है कि उसका पति चंदन, जो शिव शक्ति मॉडल स्कूल, रंगपुरी में कार्यरत है, 22 अप्रैल को उसकी ही सगी बहन सुहानी को लेकर फरार हो गया है। इससे न केवल उसका घर टूट गया, बल्कि एक मासूम 4 साल का बच्चा भी पिता के साए से वंचित हो गया।

लक्ष्मी, जो हाउस नंबर 114, ब्लॉक-डी, बंदन, रंगपुरी पहाड़ी नाला, मालिकपुर कोही (उर्फ रंग पुरी), साउथ वेस्ट दिल्ली की निवासी है, बेहद टूट चुकी है। उसने रोते हुए बताया कि “मेरे पति ने मुझे और मेरे मासूम बच्चे को छोड़ दिया। मेरी अपनी बहन, जिस पर मैंने आंख बंद कर भरोसा किया, वही मेरी जिंदगी तबाह कर गई।”

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि लक्ष्मी ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लक्ष्मी का आरोप है कि वह पिछले कई दिनों से पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है, मगर पुलिस सिर्फ आश्वासन देकर लौटा रही है। पीड़िता का कहना है कि “क्या मेरी शादी, मेरा बच्चा, मेरा सम्मान – इन सबकी कोई कीमत नहीं है? मेरे पति ने मेरी बहन को भगा कर ले गया और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।”

अब थक हारकर लक्ष्मी ने जनता और मीडिया से गुहार लगाई है कि अगर चंदन और सुहानी कहीं दिखाई दें तो तुरंत इसकी सूचना दी जाए, ताकि उन्हें पकड़कर कानून के हवाले किया जा सके और उसे न्याय मिल सके।

लक्ष्मी का भावुक सवाल – क्या बहनों पर अब भरोसा नहीं किया जा सकता? क्या कानून में पीड़ित पत्नी के लिए कोई जगह नहीं बची?

क्या है पूरा मामला

जीजा-साली को लेकर फरार हुआ चंदन, पत्नी लक्ष्मी ने चार साल के बच्चे संग लगाई मदद की गुहार – बोली, “अब मैं और मेरा बच्चा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं”

दिल्ली।
दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के रंगपुरी पहाड़ी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है। लक्ष्मी (उम्र 23 वर्ष), निवासी हाउस नंबर 114, ब्लॉक-डी, बंदन, रंगपुरी पहाड़ी नाला, मालिकपुर कोही (उर्फ रंग पुरी), ने आरोप लगाया है कि उसका पति चंदन (पुत्र लाल मोहन राम), जो शिव शक्ति मॉडल स्कूल, रंगपुरी में कार्यरत है, 22 अप्रैल को उसकी सगी बहन सुहानी को लेकर फरार हो गया।

लक्ष्मी का कहना है कि चंदन उसे और उनके चार साल के मासूम बच्चे को बेसहारा छोड़ गया। उसने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अब मैं और मेरा बच्चा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। हमारे घर में अब कोई कमाने वाला नहीं है। हम क्या खाएं, कहां जाएं? मेरा कसूर क्या था?”

लक्ष्मी ने बताया कि वह कई बार स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाने गई, लेकिन पुलिस टाल-मटोल करती रही और अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसने शासन और प्रशासन से सवाल पूछा है कि “क्या कानून में पत्नी और बच्चे की कोई जगह नहीं? क्या अब बहनों पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता?”

लक्ष्मी ने अपील की है कि यदि चंदन और सुहानी कहीं नजर आएं, तो तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि उसे न्याय मिल सके और मासूम बच्चे को उसका हक।

लक्ष्मी ने खुलासा किया कि उसका पति चंदन अब उसे धमकी दे रहा है। लक्ष्मी के अनुसार, चंदन ने साफ शब्दों में कहा है कि “अगर तू मेरा बच्चा वापस नहीं करेगी तो मैं उसे कहीं से भी उठवा लूंगा।” इतना ही नहीं, चंदन ने उसे और उसकी बहन सुहानी को यह भी कहा है कि “तुम दोनों आपस में समझौता कर लो, मैं दोनों को साथ रखने के लिए तैयार हूं।” पति की इन धमकियों और बेहयाई भरी मांगों ने लक्ष्मी को मानसिक रूप से पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है। अब वह अपने बच्चे की सुरक्षा और अपने सम्मान के लिए शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है।

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img