Monday, August 4, 2025
20.4 C
London

मुजफ्फरपुर: प्रेम प्रसंग में युवती के घर आने के बाद हंगामा, लड़के और परिजनों पर मारपीट व धमकी का आरोप

मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी ऋषिकेश रंजन (उम्र 18 वर्ष), पिता महेश राम, के घर एक युवती, आरोही कुमारी, अपना सामान लेकर आ गई। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश और आरोही के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती के अचानक घर आने से ऋषिकेश और उसके परिवार वाले भी चौंक गए और उन्होंने युवती को समझाने-बुझाने की कोशिश की कि वह अपने घर वापस लौट जाए।

हालांकि मामला तब बिगड़ गया जब युवती के माता-पिता और बहन ऋषिकेश के घर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने ऋषिकेश के साथ मारपीट की। विवाद बढ़ने पर ऋषिकेश और उसके परिवार ने थाना देवरिया में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की। पुलिस प्रशासन ने न तो युवती को थाने लाया और न ही किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई की। इसके बजाय पुलिस युवती को उसके मायके छोड़ आई, जहां आरोही के साथ कथित तौर पर बेरहमी से मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

ऋषिकेश रंजन ने यह भी आरोप लगाया है कि अब लगातार उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। वहीं, पुलिस द्वारा दबाव बनाकर 20,000 रुपये की मांग की जा रही है। परिजनों का कहना है कि पुलिस धमका रही है कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो ऋषिकेश को जेल भेज दिया जाएगा।

पीड़ित परिवार ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और पुलिस की भूमिका की जांच कराने की मांग की है। फिलहाल, इलाके में इस घटना को लेकर काफी चर्चा है और स्थानीय लोग भी प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img