Monday, October 27, 2025
8.8 C
London

दानापुर रेलवे स्टेशन से युवक उपेंद्र कुमार मुखिया रहस्यमय ढंग से लापता, परिवार बेहाल – गहराया साजिश का शक!

दानापुर (पटना)।
दानापुर रेलवे स्टेशन से एक युवक के अचानक रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के निवासी उपेंद्र कुमार मुखिया (उम्र 24 वर्ष) 19 अप्रैल 2025 की रात या 20 अप्रैल प्लेटफॉर्म नंबर-1 से गायब हो गए। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। मां-बाप, भाई और रिश्तेदारों की आँखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। हर तरफ तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक उपेंद्र का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

पुणे से गांव लौटते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, उपेंद्र कुमार अपने भाई किशन कुमार साहनी और तीन अन्य दोस्तों — रोहित यादव, रोहित कुमार और गोपाल के साथ पुणे से गांव लौट रहे थे। चारों युवक पुणे में एक राशन कंपनी में लोडर लेबर के रूप में काम करते थे। 19 अप्रैल की रात 20 अप्रैल को लगभग 2:15 बजे उनकी ट्रेन दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। सभी चारों साथी प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर ट्रेन से उतरे।

जैसे ही सभी स्टेशन से बाहर निकलने लगे, तभी ऑन ड्यूटी टिकट कलेक्टर (टीटीई) सुनील कुमार ने उपेंद्र को रोक लिया और उसका टिकट चेक करने लगा। इस दौरान उसके तीनों साथी आगे बढ़ गए। भाई किशन कुमार ने बताया कि कुछ ही सेकंड में पीछे मुड़कर देखा तो उपेंद्र कहीं दिखाई नहीं दिए। घबराकर तीनों दोस्त वापस लौटे और टीटीई से पूछताछ की। टीटीई ने पुष्टि की कि उसने टिकट चेक किया था, लेकिन उसके बाद उपेंद्र न जाने कहां गायब हो गया।

मानसिक स्थिति सामान्य नहीं थी
परिजनों ने बताया कि उपेंद्र कुमार की मानसिक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं थी। इस कारण परिवार वालों की चिंता और बढ़ गई है। परिजनों का कहना है कि कहीं न कहीं इस गुमशुदगी के पीछे कोई गहरी साजिश भी हो सकती है।

स्थानीय थाने में गुमशुदगी दर्ज, सोशल मीडिया पर भी अपील
घटना के तुरंत बाद स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से उपेंद्र को ढूंढने की अपील की जा रही है। उपेंद्र का फोटो तेजी से वायरल किया जा रहा है।
परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उपेंद्र को जल्द से जल्द तलाशा जाए।

यदि उपेंद्र के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत संपर्क करें
परिजन और प्रशासन दोनों ही आम जनता से अपील कर रहे हैं कि यदि उपेंद्र कुमार मुखिया से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो तुरंत निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें:
संपर्क नंबर:
77828 12102
95881 96563

एक अपील, एक उम्मीद!
आपके एक छोटे से प्रयास से एक बिखरे हुए परिवार को उनका खोया हुआ चिराग मिल सकता है। कृपया मदद करें!

गुमशुदा युवक का पहचान विवरण:

नाम: उपेंद्र कुमार मुखिया
पिता का नाम: देवीलाल मुखिया
पता: वार्ड नंबर-10, ठूठी, भीमपुर थाना, सुपौल, बिहार – 854339

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img