Monday, October 27, 2025
11.2 C
London

बबीना के घिसौली ग्राम के पास माताटीला पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, हजारों लीटर पानी बर्बाद

बबीना (झांसी)।
राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर स्थित घिसौली ग्राम के समीप माताटीला बांध से बबीना जल निगम तक आने वाली प्रमुख पानी की पाइपलाइन आज दोपहर क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय निवासियों ने देखा कि पाइपलाइन फटने के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा था। भीषण गर्मी के इस दौर में, जब एक-एक बूंद पानी का महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है, इस प्रकार जल का बर्बाद होना जल निगम अधिकारियों की घोर लापरवाही को उजागर करता है।

बताया जा रहा है कि माताटीला बांध से झांसी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल आपूर्ति के लिए यह पाइपलाइन जीवनरेखा का कार्य करती है। बबीना जल निगम में पानी के फिल्टर होने के बाद इसे झांसी जिले के निवासियों तक भेजा जाता है। ऐसे में पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से न केवल जल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है, बल्कि पानी की भारी बर्बादी भी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जब पानी का तेज बहाव देखा गया तो कई बच्चे और नवयुवक गर्मी से राहत पाने के लिए पाइपलाइन से बहते पानी में नहाने लगे। जहां बच्चों के लिए यह कुछ पलों की मस्ती का साधन बना, वहीं दूसरी ओर अनमोल जल का यूँ बह जाना चिंता का विषय है।

सरकार जहां जल संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं और अभियान चला रही है, वहीं जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही इन प्रयासों पर पानी फेरने का कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार जल प्रबंधन एवं आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत है, मगर जमीनी स्तर पर अधिकारियों की अनदेखी से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि इस क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, ताकि भीषण गर्मी के इस मौसम में पानी की किल्लत ना हो और जल आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे

ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट

Hot this week

नहर में मिला बबीना निवासी इलेक्ट्रिशियन का शव, पहचान होते ही मचा कोहराम

चकरपुर नहर पुल के नीचे मिला शव, पैर फिसलने...

बबीना का कारगिल पार्क फिर से खिला, छावनी परिषद ने लौटाई रौनक

बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी...

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

Topics

बबीना का कारगिल पार्क फिर से खिला, छावनी परिषद ने लौटाई रौनक

बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी...

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img