अखिलेश कुमार 24 अप्रैल से लापता, परिवार की अपील – हमारे बेटे को खोजने में मदद करें
दिल्ली।
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले 22 वर्षीय युवक अखिलेश कुमार, जो दिल्ली में अपनी मां और भाई के साथ रहता था, बीते 24 अप्रैल 2025 को रहस्यमय हालातों में लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि अखिलेश दोपहर करीब 3 बजे काम पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला है।
परिजनों के अनुसार अखिलेश हर दिन की तरह कंपनी में काम करने गया था, परंतु जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। खोजबीन और रिश्तेदारों से संपर्क करने के बावजूद अखिलेश का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना के बाद परिवार सदमे में है और दिल्ली से लेकर भदोही तक बेचैनी का माहौल है।
कौन है अखिलेश कुमार:
नाम: अखिलेश कुमार
उम्र: 22 वर्ष
पिता का नाम: शिव कुमार
स्थायी पता: हरिरामपुर, चेछुआ उपरवार, भदोही (संत रविदास नगर), उत्तर प्रदेश – 221309
वर्तमान निवास: दिल्ली
परिजनों का कहना है कि अखिलेश का किसी से कोई विवाद भी नहीं था और वह एक सीधा-सादा लड़का था। अचानक इस तरह लापता हो जाना बेहद चिंताजनक है।
परिजनों की गुहार:
अखिलेश के परिवार ने सभी नागरिकों, दिल्ली पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि यदि किसी को अखिलेश कुमार के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:
मोबाइल नंबर: +91 8750341518
मोबाइल नंबर: +91 9821764059
निवेदन:
समाजसेवियों और मीडिया से भी निवेदन है कि इस खबर को अधिक से अधिक फैलाएं ताकि अखिलेश सुरक्षित अपने परिवार के पास लौट सके।
एक मां की पुकार:
अखिलेश की मां आंखों में आंसू लिए सिर्फ एक ही सवाल पूछ रही हैं — “मेरा बेटा कहां है?” परिवार की उम्मीद अब समाज और प्रशासन पर टिकी है।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट