मोरनी, 27 अप्रैल — मोरनी हिल्स के बालग घाट के पास रविवार शाम को पंजाब के कुछ पर्यटकों की लापरवाही से चीड़ के घने जंगलों में भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पंजाब नंबर (PB 65 BG 8826) की कार में आए दो युवक और दो युवतियां जंगल में घूमते हुए सिगरेट पी रहे थे। जब स्थानीय लोगों ने इन्हें टोका तो इन चारों ने वन विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों से हाथापाई की और मौके से भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और मोरनी युवा संगठन के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और वन विभाग को सूचित किया। पुलिस ने वेरवाला बैरियर के पास नाका लगाकर चारों आरोपियों को काबू कर लिया और थाना चंडीमंदिर, पंचकूला में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आग की सूचना मिलते ही फायर टेंडर और वन विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। स्थानीय निवासी अनु प्रजापति, निर्मल कौर, पूनम भंवरा, योगेश कौशिक और पवन बालग समेत मोरनी युवा संगठन के सदस्यों ने भी आग बुझाने में वन विभाग का सहयोग किया।
डीएफओ पिंजौर विशाल कौशिक, वन अधिकारी के. शर्मा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वन अधिकारियों के अनुसार, जंगल में फैली आग के कारण वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है और कई वन्य प्राणियों के जीवन पर भी संकट मंडरा रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक आग लगने के बाद तेंदुए जैसे जानवर जान बचाकर भागते देखे गए।
इस घटना में मोरनी युवा संगठन के प्रधान मोहित परमार, घनश्याम परमार और करण परमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं स्थानीय पत्रकार ने भी मौके से त्वरित सूचना देकर पुलिस को कार्रवाई के लिए प्रेरित किया।
स्थानीय_ लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगलों में आग लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट