Friday, August 1, 2025
14.9 C
London

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पंचायत सचिव, एसीबी टीम ने किया गिरफ्तार

पाकुड़: एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पंचायत सचिव वतन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वतन, पाकुड़ सदर प्रखंड के जमशेदपुर पंचायत के पंचायत सचिव हैं। दुमका से आयी एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। गिरफ्तार पंचायत सचिव को एसीबी टीम अपने साथ दुमका ले गयी। एसीबी की टीम की कार्रवाई के बाद सरकारी एवं अनुबंध कर्मियों में हड़कंप मच गया। एसीबी के पदाधिकारी ने बताया कि लाभुक सिंचाई कूप के निर्माण कार्य को लेकर एजेंट से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था, जिससे लाभुक तंग आकर इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो दुमका से की। इस शिकायत के आधार पर एसीबी टीम ने जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक पंचायत सचिव को रिश्वत की राशि देने के लिए सदर प्रखंड कार्यालय के निकट एक नाश्ते की दुकान में बुलाया और 10 हजार रुपये की राशि लेते ही एसीबी की टीम ने धर दबोचा। इसके बाद टीम ने पंचायत सचिव को बीडीओ कार्यालय में ले गयी और फिर सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे अपने साथ दुमका ले गयी। इस मामले में एसीबी टीम में शामिल अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। हालांकि इतना जरूर बताया कि सिंचाई कूप निर्माण में लाभुक एजेंट से 20 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था, जिसे टीम ने आज 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पंचायत सचिव वतन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img