हिरणपुर(पाकुड़): घाघरजानी स्थित हिरणपुर प्रखंड सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई जिसमें तीन सेविका तथा एक सहायिका का सेवानिवृत्त विदाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीडीपीओ टुडू दीलिप के द्वारा बुके तथा शॉल भेंट कर की गई। सेवानिवृत्त सेविका में श्रीमती सालोमी हेम्ब्रम, पोखरिया, श्रीमती बलमदिना हेम्ब्रम, बड़ा बलरामपुर, श्रीमती सरला मराण्डी, गम्हरिया एवं एक सहायिका श्रीमती कौशल्या देवी, सीतपहाड़ी ने अपने कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए बतायी की 1992 में योगदान के समय 225 रूपए प्रतिमाह मानदेय मिलता था। 1987 से ये कार्य प्रारंभ किए जिसमें 5 वर्ष अवैतनिक कार्य किया। महिला पर्यवेक्षिका सुश्री टुसू मुनी मुर्मू एवं श्रीमती बबली शर्मा ने बारी-बारी से इनके सेवानिवृत्त पर इनसे जुड़े बातों को सभी के समक्ष रखे।
बीडीओ सह सीडीपीओ टुडू ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य एवं सेवा में बहुमूल्य समय एवं कार्यालय में इनके योगदान के लिए शुभकामनाएं दी।
ई खबर मीडिया से राहुल जी की रिपोर्ट