ग्राम वरखेड़ा निवासी सनोज कुमार ने थाना कुरावली में एक प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि वे मजदूरी करने बाहर रहते हैं और इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके मकान पर जबरन कब्जा कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सनोज कुमार पुत्र रामौतार ने आरोप लगाया है कि उनकी गैरमौजूदगी में गांव के ही सुरेशचंद्र पुत्र लालमन, अखलेश पुत्र सुरेशचंद्र, शशिप्रभा और पूजा पुत्री सुरेश ने उनके घर का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। पीड़ित का कहना है कि घर में उनकी शादी का सामान, जेवर और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि “भाग जा नहीं तो तुझे खत्म कर देंगे”।
मजदूरी करके पेट पालने वाले सनोज कुमार के घर पर गुंडों ने किया कब्जा, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी — पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
सनोज कुमार ने पुलिस प्रशासन से मामले में तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी अपील की है कि उनके मकान और सामान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
क्या है पूरा मामला
मजदूरी करके पेट पालने वाले सनोज कुमार के घर पर गुंडों ने किया कब्जा, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी — पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
थाना कुरावली
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी ज़िले के थाना कुरावली अंतर्गत ग्राम वरखेड़ा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ परिजनों के पालन-पोषण और अपने भविष्य को संवारने के लिए बाहर जाकर मजदूरी करने वाले एक गरीब युवक के घर पर दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर अब पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
पीड़ित सनोज कुमार पुत्र श्री रामौतार, जो कि गांव वरखेड़ा का मूल निवासी है, ने थाना कुरावली में लिखित शिकायत देकर बताया कि वह अपना और अपने परिवार का गुजारा करने के लिए बाहर रहकर मेहनत-मजदूरी करता है। लेकिन इसी बीच गांव के ही दबंग किस्म के लोग — सुरेश चंद्र पुत्र लालमन, अखलेश पुत्र सुरेश चंद्र, शशि प्रभा और पूजा पुत्री सुरेश — ने गुंडागर्दी करते हुए उसके मकान का ताला तोड़ डाला और घर में रखे सामान समेत पूरे मकान पर कब्जा कर लिया।
सनोज कुमार ने बताया कि उस मकान में उसकी शादी का कीमती सामान, जेवरात और निजी दस्तावेज रखे थे, जिन्हें लेकर उसे अब भारी चिंता सता रही है। जब वह मजदूरी से लौटकर घर पहुंचा और उक्त लोगों से पूछा कि मेरे मकान पर कब्जा क्यों किया गया है, तो उन्होंने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए साफ शब्दों में कहा — “यहाँ से भाग जा वरना जिंदा नहीं बचेगा।”
इस घटना से आहत पीड़ित ने कहा कि दबंगों की भाषा और मंशा साफ है कि वे हिंसा पर उतारू हैं। यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो यह मामला जानलेवा बन सकता है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से निवेदन किया है कि तत्काल प्रभाव से उसकी रिपोर्ट दर्ज की जाए, दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो और उसके मकान एवं कीमती सामान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, दबंग किस्म के लोग पहले भी कई बार जमीन और मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई न होने के कारण इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
पीड़ित का बयान:
“मैंने जीवन भर मेहनत की, मजदूरी करके मकान बनाया, लेकिन अब कुछ लोगों ने मेरी गैरमौजूदगी में ही सब छीन लिया। मुझे डर है कि कहीं ये लोग मेरी जान भी न ले लें। मुझे सिर्फ न्याय चाहिए।” — सनोज कुमार
अब देखना होगा कि थाना कुरावली की पुलिस इस मामले में कितनी तेजी दिखाती है और पीड़ित को कब तक न्याय मिलता है।