POCSO एक्ट के आरोपी ने साथियों के साथ घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
राजकोट/गोंडल।
गोंडल के वोरा कोटड़ा रोड स्थित तीन मालिया क्वार्टर में सोमवार देर रात एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी पर जानलेवा हमला हुआ। महिला ने पूर्व में POCSO एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अब आरोपी ने अपने बेटे और साथियों के साथ मिलकर पुराने केस को वापस लेने के दबाव में घर में घुसकर हमला कर दिया।
पीड़िता 45 वर्षीय रीताबेन, पत्नी स्व. रवुभा मानसिंहजी पिंगल, मूल निवासी कुणाल, जामनगर ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि बीती रात करीब 1 बजे वह अपनी 17 वर्षीय बेटी संध्या के साथ मकान की छत पर सो रही थीं, तभी नीचे कुछ आवाजें सुनाई दीं। जब वे नीचे आईं तो देखा कि आरोपी जुसाभाई कुरैशी, उसका बेटा अल्ताफ, उसकी पत्नी और तीन अन्य अज्ञात लोग हथियारों के साथ घर में घुस आए।
आरोप है कि जुसाभाई ने रीताबेन के सिर पर तलवार से हमला किया, जिससे उनके सिर में चार टांके लगे हैं। वहीं अल्ताफ ने उनकी बेटी को चाकू से मारने की कोशिश की, जिससे उसके हाथ और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने लाठियों और पाइपों से मां-बेटी की बेरहमी से पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। मां-बेटी को पहले गोंडल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर राजकोट सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वर्तमान में दोनों राजकोट सिविल अस्पताल के सर्जरी वार्ड में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।
रीताबेन ने आरोप लगाया है कि एक साल पहले जुसाभाई ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की थी। इसी को लेकर आरोपी पक्ष दबाव बना रहा था और शिकायत वापस लेने को कह रहा था। मना करने पर उन्होंने हमला कर दिया।
पुलिस ने POCSO एक्ट की धारा 12 और BNS की विभिन्न धाराओं सहित G.P. एक्ट की धारा 3.135 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।