Monday, August 4, 2025
16.2 C
London

बलरामपुर में खौफनाक हमला: पुरानी रंजिश में बदला लेने पहुंचे दबंग, महिला सहित तीन लोग घायल

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के अमरनगर धनाड्या ललिया क्षेत्र में बीते 5 मई 2025 की रात करीब 9 बजे एक परिवार पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया गया। पीड़ित ददन उर्फ जान प्रकाश ने थाने में दी तहरीर में बताया कि प्रतिवादीगण पान, बानू पुत्र जगनयन, असर पुत्र सुदी तथा फियेन पुत्र उगर, सभी निवासी मुर्तिवानयिष्ट, बलरामपुर, उनके घर में घुस आए और माँ-बहन की अशोभनीय गालियाँ देने लगे।

गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने उनके बेटे हजारीलाल और बहू अनीता को डंडे, मुक्के और थप्पड़ से बुरी तरह पीटा, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा घर का दरवाजा, बेड, अलमारी, मोबाइल और अन्य सामान तोड़ दिया गया।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

बलरामपुर में खौफनाक हमला: पुरानी रंजिश में बदला लेने पहुंचे दबंग, महिला सहित तीन लोग घायल
दरवाजे तोड़े, सामान बिखेरा, धमकी दी — “जान से मार देंगे, अगर दोबारा रोका”

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के अमरनगर धनाड्या ललिया क्षेत्र में 5 मई 2025 की रात करीब 9 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब चार हमलावर एक परिवार के घर में घुस आए और तांडव मचा दिया। आरोप है कि हमलावरों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर घर में घुसकर गाली-गलौज की, महिला और पुरुषों को पीटा और पूरे घर को तहस-नहस कर डाला। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

पीड़ित ददन उर्फ जान प्रकाश ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मुर्तिवानयिष्ट गांव के निवासी पान, बानू पुत्र जगनयन, असर पुत्र सुदी और फियेन पुत्र उगर पुरानी रंजिश के चलते उनके घर पहुंचे। आते ही इन लोगों ने दहाड़ते हुए परिवार को माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ देना शुरू कर दिया। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो दबंग आग-बबूला हो गए और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।

इस हमले में जान प्रकाश का बेटा हजारीलाल और बहू अनीता बुरी तरह घायल हो गए। आरोपियों ने दोनों को लात-घूंसों और डंडों से इतना मारा कि वे चीखते रहे लेकिन हमलावर नहीं रुके। इतना ही नहीं, घर के दरवाजे, खिड़कियाँ, बेड, अलमारी, मोबाइल और कीमती सामान भी तोड़ दिए गए। घटना के दौरान पूरे घर में चीख-पुकार मच गई। पड़ोसी भी सहमे रहे, किसी की हिम्मत नहीं हुई बीच-बचाव करने की।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने जाते-जाते यह धमकी भी दी कि अगर आगे से आवाज उठाई या पुलिस से शिकायत की तो पूरे परिवार को जिंदा जला देंगे। इस घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है और न्याय के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहा है।

ददन उर्फ जान प्रकाश ने पुलिस से गुज़ारिश की है कि ऐसे दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी कानून को अपने हाथ में लेने की हिम्मत न कर सके।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img