जिला शाहजहांपुर के थाना गढ़िया रंगीन अंतर्गत भरतापुर निवासी रामजीत पुत्र छत्रपाल और उनकी मां विरमा देवी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके पड़ोसी भगवान, मथुरा, रामनिवास, भगवानदास, उनकी पत्नी मुन्नी, राजेश, उनकी पत्नी शिवानी, सरदवीर और उनके अन्य कुछ साथियों ने उनके साथ धारदार हथियारों से गंभीर मारपीट की। जब उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस में की और दिनांक 30.04.2025 को मुकदमा संख्या 88/25 थाना गढ़िया रंगीन में दर्ज कराया, तब से ही यह लोग पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
विरमा देवी ने बताया कि अब हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि ये आरोपी उनके घर की घेराबंदी करके उन्हें बाहर नहीं निकलने दे रहे। कहीं बाहर जाते हैं तो वहां पहुंचकर धमकी दी जाती है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और अगर जल्द इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे अपने परिवार सहित गांव छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे।
पीड़ितों ने आयोग से मांग की है कि तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए जाएं ताकि उन्हें न्याय और सुरक्षा मिल सके।