पंचकूला, 7 मई: जननायक जनता पार्टी (जजपा) के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर ओ पी सिहाग को पंचकूला जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में एकत्र होकर उनका जोरदार स्वागत किया और बधाइयां दीं।
ओ पी सिहाग ने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह जजपा को पंचकूला जिले में और मजबूत बनाने के लिए मेहनत से कार्य करेंगे।
जजपा में फिर दिखा सिहाग का जलवा – ओ पी सिहाग दोबारा बने पंचकूला के जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
इस दौरान सिहाग ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई करने वाले भारतीय सुरक्षा बलों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस जवाबी कार्रवाई ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है और आतंकी ताकतों को कड़ा संदेश दिया है।
सिहाग के अभिनंदन समारोह में रविंद्र सांगवान, पार्षद राजेश निषाद, मयंक लांबा, अरविंद जाखड़, वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज, दीपक चौधरी, ईश्वर सिंहमार, सतबीर धनकड़, सुरेश पाठक, कप्तान डी वी सिंह, महाबीर जांगड़ा, गुरबचन पुंज, हनी सिंह, जयप्रकाश नंदल सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट