Monday, August 4, 2025
16.2 C
London

भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर परिवार पर हमला, 12 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकत की कोशिश, हालत गंभीर

प्रयागराज/नवाबगंज:
लाल बाबा का पुरवा, लालगोपालगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भाजपा कार्यकर्ता कविता यादव के घर में घुसकर पड़ोसी जीतलाल गौतम और उसके साथियों ने मारपीट कर दी। इस हमले में कविता यादव की 12 वर्षीय बेटी दीपा यादव बुरी तरह घायल हो गई है। आरोप है कि दीपा के साथ आरोपियों ने अश्लील हरकत करने की कोशिश भी की।

घटना 6 मई 2025 की रात लगभग 10:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि कविता यादव के बेटे चन्दन यादव का गांव के जीतलाल पुत्र चन्द्रेश से विवाद हो गया था, जिसके बाद जीतलाल ने अपने अन्य साथियों — चन्द्रेश कुमार, सुनील, राहुल, रोहित, मोहित, विजय और प्रकाश — सभी निवासी लाल बाबा का पुरवा को इकट्ठा कर कविता यादव के घर पर हमला बोल दिया।

आरोपियों ने घर में घुसकर चन्दन यादव की तलाश करते हुए पूरे परिवार के साथ लाठी, डंडों और सरिया से मारपीट की। बीच-बचाव करने पर बेटी दीपा यादव को जमीन पर गिराकर कपड़े फाड़ दिए गए और तीन आरोपियों—जीतलाल, रोहित और राहुल—ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर दीपा को बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। घर का सामान और बाहर खड़ी गाड़ी को भी तोड़ दिया गया।

इस पूरे मामले में कविता यादव की ओर से पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, घटना के उलट जीतलाल गौतम की बहन कोमल ने थाने में जाकर गोलू यादव पर छेड़छाड़ का झूठा मामला दर्ज करवा दिया है।

कोमल गौतम ने गोलू यादव और उसके परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं की मेरे साथ छेड़छाड़ की है ऐसा कोमल गौतम ने आरोप लगाया और अपने सारे कपड़े फाड़ दिए और कहां की इन्होंने मेरे साथ बलात्कार करने की कोशिश की ऐसे बेबुनियादी आप हमारे ऊपर लगा दिए अब देखना होगा कि हमें न्याय मिलता है या नहीं मेरा परिवार पहले ही बहन की मौत से सदमे में है अब दूसरे पक्ष के लोग हमारे ऊपर झूठ इल्जाम लगा रहे हैं गोलू यादव ने यह जानकारी मीडिया से साँझा की और कहां की वह रसूखदार लोग हैं वह इस केस को ऐसे ही रफा दफा कर देंगे और हम पुलिस के दर से इधर-उधर छुपे भाग रहे हैं गोलू ने बताया कि आज भी हमें पकड़ने के लिए पुलिस हमारे घर आई थी। और गोलू ने बताया कि मेरी मां कविता यादव जो दिल की मैरिज है उसे पर भी जानलेवा हमला किया भविष्य में मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार कोमल गौतम और उनके परिवार होगा।

देखना ये है कि क्या पीड़ितों को मिलेगा न्याय या फिर रसूखदारों के दबाव में मामला दबा दिया जाएगा।

गोलू यादव ने मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कपिल की है कि मेरी और मेरे परिवार की मदद की जाए हमें शासन प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही उन्होंने कहा कि अगर हमें यह नहीं मिला तो हमें पूरे परिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर आत्मदाह करनी पड़ेगी।

परिवार का आरोप है कि पुलिस प्रशासन मामले में निष्क्रिय बना हुआ है और आरोपियों को संरक्षण मिल रहा है। पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img