पूर्वी चंपारण, बिहार।
जिला पूर्वी चंपारण के निवासी सिकंदर पासवान का परिवार इन दिनों डर और दहशत के साए में जीने को मजबूर है। सिकंदर पासवान की बहू मालिया देवी और बच्चे उनके साथ रहते हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग नशे की हालत में अक्सर उनके घर में घुस आते हैं, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं और मारपीट भी करते हैं।
मालिया देवी ने बताया कि जब भी वे इस बात की शिकायत करने जाती हैं, तो गांव का मुखिया दबंगों का साथ देता है और कोई कार्रवाई नहीं होने देता। पीड़ित परिवार बार-बार प्रशासन से गुहार लगा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग से न्याय की अपील की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
नशे में धुत दबंगों की हैवानियत: घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़, मारपीट, पीड़ित परिवार न्याय को तरस रहा
जिला पूर्वी चंपारण के सागरदीना (सेमरा), चिरैयां में रहने वाले सिकंदर पासवान का परिवार इन दिनों आतंक के साए में जी रहा है। पीड़िता मालिया देवी का आरोप है कि पड़ोस के कुछ दबंग नशे की हालत में अक्सर उनके घर में जबरन घुस आते हैं। न सिर्फ गाली-गलौज करते हैं बल्कि महिलाओं के साथ बदसलूकी और मारपीट भी करते हैं।
पीड़िता ने बताया कि बीते 29 अप्रैल 2015 को भी डोर तोड़कर कई लोग उनके घर में घुसे और जबरदस्ती गालियां देने लगे। विरोध करने पर उनके पति नंदलाल पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों—ज्योति देवी, दुलेश्वर पासवान, चंद पासवान, सभा देवी और अन्य के साथ मारपीट की गई। महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए गए और गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद गांव का मुखिया आरोपियों का साथ देता है, जिससे पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाती। परिवार ने बताया कि अब वे अपनी जान और इज्जत बचाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
पीड़िता मालिया देवी ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से गुहार लगाई है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए