उन्नाव, उत्तर प्रदेश।
उन्नाव जिले के थाना विहार क्षेत्र के सीजनी गांव की रहने वाली शिवानी ने अपने पति सुरजीत पुत्र बदलू प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिवानी का कहना है कि उसका पति सुरजीत उसे और उसकी दो बेटियों को छोड़कर एक अन्य महिला सोनिया के साथ रह रहा है, जिसके एक 16 साल की बेटी और 18 साल का बेटा भी है।
शिवानी ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि “मेरे पति को कड़ी सजा दी जाए और उसे मेरे पास वापस भेजा जाए ताकि मेरा हंसता-खेलता परिवार बिखरने से बच सके।” शिवानी की एक तीन महीने की और एक सात साल की बेटी है, जिनका भविष्य अब खतरे में है।
शिवानी ने बताया कि वह इस समय दिल्ली में अपने भाई-भाभी के साथ रह रही है और पिछले सात-आठ महीनों से सुरजीत ने कोई खर्च नहीं दिया। “मेरे पति की आमदनी 60 से 70 हजार रुपए महीने की है, फिर भी मुझे और मेरी बच्चियों को छोड़ दिया। अब हम कैसे जिएं?” – शिवानी ने सवाल उठाया।
शिवानी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे इंसाफ दिलाया जाए और उसके पति को आदेश दिया जाए कि वह अपनी पत्नी और बच्चियों की जिम्मेदारी उठाए।
तो आइए, हम सब मिलकर शिवानी की आवाज़ बनें।
प्रशासन से मांग करें कि इस मामले में सख्त कार्रवाई हो, और एक मां को उसका अधिकार मिले।