गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां राजेश निषाद की पत्नी सीमा देवी ने गांव की ही एक महिला मनीषा निषाद पर तीन लड़कियों और एक लड़के को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है।
पीड़िता सीमा देवी ने थाना बड़हलगंज में दी गई शिकायत में बताया कि मनीषा निषाद, जो कि आज़मगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना अंतर्गत ओझवलीघाट गांव की रहने वाली है, पिछले 6-7 महीनों से उनकी बेटी रागनी निषाद से फोन पर संपर्क में थी। सीमा देवी के अनुसार, दिनांक 23 जनवरी 2025 को रात करीब 8 बजे मनीषा ने फोन कर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गई। साथ ही तीन अन्य लड़कियों और एक लड़के को भी वह अपने साथ ले गई है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि मनीषा पहले भी लड़कियों को फंसा कर अपने साथ ले जाती है और बाद में उन्हें दबाव में रखती है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि मामले को गंभीरता से लिया जाए और जल्द से जल्द बच्चों को बरामद कर न्याय दिलाया जाए।
क्या है पूरा मामला
गांव की महिला चार बच्चों को बहला-फुसलाकर हुई फरार, परिजनों में हड़कंप, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव की एक महिला, मनीषा निषाद, पर चार बच्चों—तीन लड़कियों और एक लड़के—को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार की ओर से बड़हलगंज थाने में दर्ज शिकायत ने पुलिस प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है।
पीड़िता सीमा देवी, जो कि गांव के निवासी राजेश निषाद की पत्नी हैं, ने बताया कि उनकी बेटी रागनी निषाद (उम्र 15 वर्ष) बीते 6-7 महीनों से मनीषा निषाद के संपर्क में थी। मनीषा, आज़मगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओझवलीघाट गांव की निवासी है और कई बार उनके गांव आकर लड़कियों से मेलजोल करती रही है।
23 जनवरी 2025 की रात को घटी घटना
सीमा देवी के अनुसार, 23 जनवरी की रात करीब 8 बजे मनीषा ने फोन पर बात कर उनकी बेटी रागनी को बहला-फुसलाया और गांव से फरार हो गई। सिर्फ रागनी ही नहीं, बल्कि तीन अन्य लड़कियां और एक लड़का भी मनीषा के साथ लापता हैं। बच्चों की अचानक गुमशुदगी से परिजनों में कोहराम मच गया है और ग्रामीणों में भी गहरी चिंता व्याप्त है।
पहले भी लगा है लड़कियों को फंसाने का आरोप
पीड़िता ने दावा किया कि मनीषा निषाद पहले भी कई बार इसी तरह लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा चुकी है। उसने आरोप लगाया कि मनीषा बच्चों को दबाव और डर के माहौल में रखती है, जिससे उनके भविष्य और मानसिक स्थिति पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस से लगाई गुहार
सीमा देवी ने पुलिस से भावुक अपील की है कि इस मामले को हल्के में न लिया जाए और बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए। उन्होंने मनीषा निषाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई और परिवार इस तरह की पीड़ा का शिकार न हो।
पुलिस कर रही जांच, संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू
बड़हलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया है और मनीषा निषाद की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आज़मगढ़ के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और कॉल डिटेल्स के जरिए आरोपित के मूवमेंट की ट्रैकिंग की जा रही है।
ग्रामीणों की भी पुलिस से अपील
गांव के अन्य लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।