सरोजनीनगर लखनऊ| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को दसवीं और बारवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। सरोजनीनगर बंथरा क्षेत्र में मौजूद एजुकेशन क्लासेस ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीबीएसई,आईसीसी व यूपी बोर्ड में सभी छात्रों को अच्छे परसेंटेज के साथ पास कराया हैं। इस वर्ष भी कक्षा दसवीं के छात्र अंकुल कुमार ने 92% अंक हासिल किए वही पर जानवी पांडेय ने 82% व अंशुल कुमार ने 78% , हेमंत यादव ने 68% अंक हासिल कर अपने माता पिता समेत अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया। हर एक छात्र अपनी कुशलता बुद्धिमता व गुरुजनों के ज्ञान के बदौलत सत प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हुए ।अंकुल व जानवी के अनुसार एजुकेशन क्लासेस ने उनकी इस सफलता में बहुत अहम भूमिका निभाई। जानवी ने कहा कि आगे उसे पीसीएम से बारवीं की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी परीक्षा दें कर आईएएस बनना हैं। कोचिंग प्रबंधक रजत पांडेय समेत सभी कोचिंग के अध्यापकों ने बच्चों को ढेरों
इंडिया आज संवाददाता लखनऊ की रिपोर्ट