Tuesday, August 5, 2025
12.9 C
London

टीकमगढ़ की महिला दो बच्चों को छोड़कर फरार – पति ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

टीकमगढ़ (म.प्र.) –
टीकमगढ़ जिले के फूटेर चक-2 क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां विमला अहिरवार, पत्नी श्री सोनू अहिरवार, अपने दो छोटे बच्चों ब्रजेश 6 वर्ष, गीता 4 वर्ष को छोड़कर घर से लापता हो गई हैं। इस घटना को लेकर उनके पति ने 1 अप्रैल 2025 को स्थानीय पुलिस थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, विमला पहले भी कई बार घर से अन्य व्यक्तियों के साथ चली गई थी। पहले मामला गोरखपुर का बताया गया था, जहां विमला कथित तौर पर एक व्यक्ति जितेंद्र के साथ देखी गई थीं। इस बार, पति सोनू का आरोप है कि विमला नामक महिला आकाश नामक युवक के साथ बहादुरगढ़ से भटिंडा, पंजाब और फिरोजपुर के आसपास भागी है। आकाश के का नाम बलजीत सिंह बताया गया है।

11 मई को फोन कर पति को धमकाया में आकाश के साथ हूं और पुलिस मीडिया में शिकायत करेगा तो तुझे और तेरे बच्चों को जान से मरवा दूंगी। जब पति ने विवाह विच्छेद की बात कही तो न तुम्हे तलाक दूंगी तुम्हे जो करना है कर लो।

शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि महिला घर से नकदी, चांदी के आभूषण, और कीमती सामान लेकर चली गई है। सोनू अहिरवार के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब वह मकान निर्माण के ठेके पर कार्यरत थे। उनका कहना है कि उनकी ही बहन ने महिला को बहकाया और इस पूरे मामले में उसकी भूमिका संदिग्ध है।

पति ने अपनी शिकायत में विमला पर बार-बार पुरुष बदलने और अय्याशी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक पारिवारिक मुद्दा नहीं है बल्कि एक सामाजिक चिंता का विषय भी है।

इस बीच, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो इसमें धोखाधड़ी, चोरी, और पारिवारिक कानूनों के उल्लंघन जैसी धाराओं में कार्रवाई संभव है।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

उत्तर महाराष्ट्र की सतपुड़ा जंगल सफारी में पाटिल की रही सहभागिता

जंगल सफारी रोजगार और इको-टूरिज्म के लिए मील का...

कार्यकारी अभियंता महावितरण विभाग सावदा यांना स्मार्ट मीटर विरोधात निवेदन दिले

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस रावेर तथा अक्षय...

सीएम से बोले कॉलोनीवासी- कॉलोनाइजर बिल जमा नहीं करा रहा, कट रही बिजली

सीएम ने एसपी-कलेक्टर को कहा, कॉलोनाइजर पर कार्रवाई कर...

कैराना के राधेश्याम की फरियाद : 10 महीने से लापता पत्नी, दरोगा पर ₹50 हजार लेने का आरोप

शामली। कैराना तहसील के मोहल्ला रेतेवाला निवासी राधेश्याम कश्यप...

Topics

उत्तर महाराष्ट्र की सतपुड़ा जंगल सफारी में पाटिल की रही सहभागिता

जंगल सफारी रोजगार और इको-टूरिज्म के लिए मील का...

कार्यकारी अभियंता महावितरण विभाग सावदा यांना स्मार्ट मीटर विरोधात निवेदन दिले

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस रावेर तथा अक्षय...

सीएम से बोले कॉलोनीवासी- कॉलोनाइजर बिल जमा नहीं करा रहा, कट रही बिजली

सीएम ने एसपी-कलेक्टर को कहा, कॉलोनाइजर पर कार्रवाई कर...

कैराना के राधेश्याम की फरियाद : 10 महीने से लापता पत्नी, दरोगा पर ₹50 हजार लेने का आरोप

शामली। कैराना तहसील के मोहल्ला रेतेवाला निवासी राधेश्याम कश्यप...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img