Monday, October 27, 2025
10 C
London

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर मांधना स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम, रैली निकाली गई

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर मांधना स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम, रैली निकाली गई
‘Check, Clean, Cover’ के संदेश के साथ हर रविवार ‘Drying Day’ मनाने की अपील

मांधना (16 मई 2025): राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरनी के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला मलेरिया प्रभारी डॉ. संदीप जैन के निर्देशानुसार संस्था प्रभारी डॉ. सुनील दहिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में स्टेट एंटोमोलॉजिस्ट मैडम सीमा सिंह ने स्कूली छात्रों, स्टाफ, सरपंच और क्षेत्र के गणमान्य लोगों को डेंगू के लक्षण, कारण और बचाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेंगू मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है, जो साफ पानी में पनपता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घर और आसपास के इलाकों में पानी जमा न होने दें।

हेल्थ इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने इस वर्ष की थीम ‘Check, Clean, Cover: Steps to Defeat Dengue’ को समझाते हुए प्रत्येक रविवार को “Drying Day” के रूप में मनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी जैसे रोचक आयोजन किए गए। इसके पश्चात जिला मलेरिया प्रभारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों और स्वास्थ्य कर्मियों की एक जागरूकता रैली गांव में निकाली गई।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से हेल्थ इंस्पेक्टर स्वरूप सिंह, वेद प्रकाश, अभिमन्यु, CHO पूजा, ANM बबिता कुमारी तथा उपकेंद्र की सभी आशा वर्कर्स मौजूद रहीं। मांधना विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजलि सिंह, आचार्य लीशव कुमार, राजेश कुमार, गुरमीत सिंह, भोज मटौर के सरपंच पचपाल शर्मा एवं अन्य पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहे।

विद्यालय स्टाफ और पंचायत सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। स्वास्थ्य विभाग ने सभी से इसी तरह सहयोग बनाए रखने की अपील की ताकि क्षेत्र को डेंगू मुक्त बनाया जा सके।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट

 

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img