प्रधानाचार्या सन्जू शर्मा की अध्यक्षता में हुआ आयोजन, ज्योति बनीं एस.एम.सी. की नई प्रधान
रामगढ़ (17 मई 2025) – राजकीय वरिष्ठ विद्यालय, रामगढ़ (3707) में आज प्रधानाचार्या सन्जू शर्मा जी की अध्यक्षता में ‘सांझी सभा’ का आयोजन किया गया। इस सभा का उद्देश्य सत्र 2025-2027 के लिए स्कूल प्रबंधन समिति (एस.एम.सी.) का गठन करना था।
सभा में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों, अध्यापकों और स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सर्वसम्मति से ज्योति, निवासी रामगढ़ को एस.एम.सी. की नई प्रधान चुना गया। इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्यों का भी चयन किया गया।
सभा को गांव के समाजसेवी राजेन्द्र शर्मा, इकरान तथा एस.एम.सी. की पूर्व प्रधान प्रवीन ने भी संबोधित किया और शिक्षा में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट