Monday, August 4, 2025
16.2 C
London

जमीन पर कब्जे की कोशिश और विरोध करने पर महिला समेत कई लोगों पर हमला… आजमगढ़ से आई हैरान कर देने वाली खबर!

14 मई 2025… दिन बुधवार… शाम के करीब 4 बजे…

उत्तर प्रदेश के ग्राम टहर किशुनदेवपुर, थाना कप्तानगंज, में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला की पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की गई। जी हां दोस्तों, सुषमा देवी, पत्नी उमा चंद निषाद, ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि गांव के ही कई लोगों ने मिलकर उनकी जमीन में जबरन पिलर गाड़ने की कोशिश की।

और जब उन्होंने विरोध किया, तो उनके बेटे तरुण पर हमला किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आए संजोगा को भी बेरहमी से पीटा गया। लाठी-डंडे चले, गालियां दी गईं, और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं।

इस हमले में शामिल हैं —
सुग्रीम निषाद,
हरिचन्द्र निषाद,
गौरीशंकर निषाद,
किशन मुरारी निषाद,
उदयचंद निषाद,
अमरचंद निषाद,
नगेश्वर निषाद,
समीता, मंगरी, संगीता, मनीता और सरिता निषाद।

इतने सारे लोग एक महिला की जमीन पर कब्जा करने उतर पड़े… सोचिए, कैसा होगा उस परिवार पर जो न्याय की आस लिए थाने के चक्कर काट रहा है?

क्या है पूरा मामला

जमीन में पिलर गाड़ने को लेकर विवाद, महिला सहित कई लोग घायल, जान से मारने की धमकी
जमीन पर कब्जे की कोशिश, विरोध करने पर महिला सहित कई लोगों से मारपीट, गंभीर आरोप

ग्राम टहर किशुनदेवपुर, आजमगढ़ (उ.प्र), 14 मई 2025:
ग्राम टहर किशुनदेवपुर, पोस्ट टहर वाजिदपुर, तहसील बूढ़नपुर, ब्लॉक कोपलसा, जिला आजमगढ़ की रहने वाली सुषमा देवी पत्नी उमा चंद निषाद ने थाना कप्तानगंज में शिकायत दर्ज कराई है कि 14 मई को शाम करीब 4 बजे गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर उनकी पुश्तैनी जमीन में जबरन पिलर गाड़ने का प्रयास किया।

सुषमा देवी के अनुसार, इस घटना में शामिल आरोपी हैं –
सुग्रीम निषाद (पिता रामाशंकर निषाद),
हरिचन्द्र निषाद (पिता हवलदार निषाद),
गौरीशंकर निषाद (पिता हवलदार निषाद),
किशन मुरारी निषाद (पिता गौरीशंकर निषाद),
उदयचंद निषाद (पिता हवलदार निषाद),
अमरचंद निषाद (पिता हवलदार निषाद),
नगेश्वर निषाद (पिता गौरीशंकर निषाद),
समीता निषाद (पिता गौरीशंकर निषाद),
मंगरी निषाद (पति गौरीशंकर निषाद),
संगीता निषाद (पति हरिचन्द्र निषाद),
मनीता निषाद (पति अमरचंद निषाद),
सरिता निषाद (पति उदयचंद निषाद)।

इन सभी ने मिलकर प्रार्थिनी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की नीयत से पिलर गाड़ने की कोशिश की। जब सुषमा देवी ने अपने पुत्र तरुण के माध्यम से विरोध किया, तो सभी आरोपी एकजुट होकर लाठी-डंडों से हमला करने लगे।

बीच-बचाव के लिए पहुंचे संजोगा को भी बेरहमी से पीटा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकियां भी दीं।

प्रार्थिनी ने थाना प्रभारी से मांग की है कि सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

सवाल ये है कि –
क्या प्रशासन जागेगा?
क्या पीड़ित परिवार को मिलेगा इंसाफ?
या फिर ये मामला भी फाइलों में दब कर रह जाएगा?

अगर आप भी चाहते हैं कि सुषमा देवी को इंसाफ मिले, तो इस वीडियो को शेयर कीजिए।

सभी नामजद आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img