Thursday, August 7, 2025
21.4 C
London

पटना के प्यालापुर कस्बे से युवक लापता, परिवार ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

पटना/प्यालापुर, 30 मई 2025
पटना जिले के प्यालापुर कस्बे से एक युवक चंदन कुमार बीते 15 मई 2025 से लापता है। इस घटना के बाद से उनके परिवार में हड़कंप मच गया है। चंदन के छोटे भाई सूरज कुमार ने आरोप लगाया है कि चंदन की पत्नी मीना कुमारी इस गुमशुदगी में संलिप्त हो सकती हैं।

परिवार का कहना है कि मीना कुमारी अपनी बच्ची को लेकर मायके चली गई हैं और जबसे चंदन लापता हुए हैं, उन्होंने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। सूरज कुमार का यह भी आरोप है कि भाभी ना तो भाई की तस्वीर दिखा रही हैं और ना ही किसी भी प्रकार की मदद कर रही हैं, जिससे शक और गहराता जा रहा है।

सूरज कुमार ने मीडिया, स्थानीय प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि चंदन कुमार की तत्काल खोजबीन की जाए और उनकी पत्नी से सख्ती से पूछताछ की जाए, ताकि सच सामने आ सके।

परिवार ने लोगों से यह अपील की है कि यदि किसी को चंदन कुमार के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत उनके भाई सूरज कुमार के मोबाइल नंबर +91 63765 33065 पर संपर्क करें।

चंदन की गुमशुदगी का मामला अब न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का मानना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि यदि यह किसी साजिश का हिस्सा है तो उसका पर्दाफाश हो सके।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का...

तीन बच्चों की मां छोड़ गई घर, मायके जाकर रचाई दूसरी शादी! पीलीभीत के सुमेरलाल ने लगाई न्याय की गुहार

पीलीभीत (उत्तरप्रदेश)। एक टूटते हुए परिवार की वेदना, तीन मासूम...

Topics

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का...

बारिस के लिए सर्गमोली देवी की उपासना:

एंकर----- आदिवासी बाहुल्य कालाहाण्डी जिले के कोकसरा ब्लाक के...

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने किया सार्वजनिक टंकी पर कब्जा, छावनी परिषद और पुलिस बनी तमाशबीन

बबीना (झांसी)। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल बबीना के अध्यक्ष...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img