Saturday, August 2, 2025
20.8 C
London

नाबालिग सुमित पर जानलेवा हमला: लोहे की रॉड से सिर फाड़ा, परिवार को दी गई जान से मारने की धमकी

कानपुर नगर, 24 अप्रैल: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नानकारी में एक नाबालिग के साथ दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 17 वर्षीय सुमित पर बदमाशों ने पहले मामूली विवाद में मारपीट की, फिर शाम को सुनियोजित तरीके से दोबारा हमला कर उसे अधमरा कर दिया। आरोपियों ने लोहे की रॉड से सिर पर वार किया, उसकी पसलियां तोड़ी और नाखून तक उखाड़ दिए।

परिजनों ने बताया कि सुमित सुबह अपने पिता को ड्यूटी छोड़ने के बाद लौट रहा था, तभी गुड्डो नामक युवक व उसके साथियों ने बाइक तेज चलाने की बात को लेकर उसे गालियां दीं और मारपीट की। बाद में आरोपी पक्ष ने माफी मांग ली तो मामला शांत हो गया। लेकिन शाम करीब 8:50 बजे गुड्डो अपने 5-6 साथियों के साथ फिर आया और सुमित को घर के बाहर से खींचकर बेरहमी से पीटने लगा।

पीड़ित के चचेरे भाई आकाश कुमार के अनुसार, हमले में सुमित के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया, जिससे उसका सिर फट गया और वह खून से लथपथ हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों को भी जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। गंभीर हालत में सुमित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना को लेकर परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दी है और आरोपियों पर हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल ऑनलाइन FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

क्या है पूरा मामला

नाबालिग सुमित पर जानलेवा हमला: लोहे की रॉड से सिर फाड़ा, परिवार को दी गई जान से मारने की धमकी

कानपुर नगर, 24 अप्रैल: थाना कल्याणपुर क्षेत्र के नानकारी मोहल्ले में एक नाबालिग पर दिल दहला देने वाला हमला सामने आया है। 17 वर्षीय सुमित पर मोहल्ले के ही गुड्डो और उसके साथियों ने दो बार हमला किया। पहली बार मामूली विवाद में गालियां और मारपीट हुई, लेकिन शाम को गुड्डो ने पांच-छह लोगों के साथ मिलकर सुमित पर जानलेवा हमला कर दिया।

पीड़ित के चचेरे भाई आकाश कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सुबह सुमित पर बाइक तेज चलाने को लेकर गुड्डो और उसके तीन-चार रिश्तेदारों ने गालियां दीं और पीटा। बाद में उन्होंने माफी मांग ली, इसलिए मामला शांत कर दिया गया। लेकिन इसी बात को लेकर रंजिश पालकर, शाम करीब 8:50 बजे गुड्डो अपने पांच-छह साथियों के साथ दोबारा आया और सुमित को बेरहमी से पीटने लगा।

हमले में लोहे की रॉड से सुमित के सिर के पीछे जोरदार वार किया गया, जिससे उसका सिर फट गया और वह खून से लथपथ हो गया। जब परिवार वाले बचाने पहुंचे, तो हमलावरों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

घायल सुमित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीएनएस पोर्टल पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की है। प्रकरण की जांच कर रहे अधिकारी का नाम का.1257 विकास तिवारी बताया गया है।

पीड़ित: सुमित कुमार (17 वर्ष) पुत्र अमित कुमार
शिकायतकर्ता: आकाश कुमार पुत्र गुलशन
पता: 376, नानकारी गिरण, IIT, थाना कल्याणपुर, कानपुर नगर।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img