Monday, August 4, 2025
20.4 C
London

हैदराबाद के NSTI कॉलेज में साथ पढ़ने के दौरान बढ़ी नजदीकियां, आरोप— प्यार, शादी और गर्भपात के नाम पर किया शोषण

आज़मगढ़/हैदराबाद —
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ की रहने वाली प्रियंका (परिवर्तित नाम) ने महाराष्ट्र के उमरखेड़ निवासी युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि 2021 में हैदराबाद स्थित NSTI कॉलेज में पढ़ाई के दौरान युवक ने पहले प्यार का नाटक किया, फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब गर्भधारण हुआ, तो युवती को गर्भपात की दवा खाने पर मजबूर किया गया।

प्रियंका ने बताया कि आरोपी युवक, जिसका नाम कामरान मुबाश्शिर है, बार-बार यह कहता रहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है और उससे शादी करेगा। ‘‘उसने कहा कि हमारा करियर अभी बना नहीं है, इसलिए बच्चा नहीं होना चाहिए। जब मैंने मना किया तो उसने मुझे अपने पास बुलाया और अपने हाथों से मुझे गर्भपात की गोली खिलाई,’’ प्रियंका ने बताया।

2023 में किया बेनकाब
हालात तब और बिगड़े जब जनवरी 2023 में कामरान ने युवती से कहा कि वह अब उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता। प्रियंका के अनुसार, ‘‘उसने साफ कह दिया कि उसका मकसद सिर्फ मेरे साथ सोना था और अब उसका काम हो गया।’’

परिवार ने भी झाड़ा पल्ला
पीड़िता जब यह सब कामरान के परिवार को बताने पहुँची, तो उम्मीद थी कि वे समझेंगे। लेकिन उल्टा जवाब मिला— “कॉलेज लाइफ में ये सब होता है।” यह सुनकर प्रियंका की उम्मीदें टूट गईं।

अब सवाल— क्या कोई समझेगा इन लड़कियों का दर्द?
प्रियंका कहती हैं, “क्या वाकई समाज ऐसी लड़कियों को समझेगा? क्या हमारी भावनाओं, हमारी इज्जत का कोई मोल नहीं?”

अब प्रियंका न्याय की गुहार लगा रही हैं। उनका कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि किसी और लड़की के साथ ऐसा न हो।

ईखबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

गोखलापुर में बुजुर्ग और बहू पर बर्बर हमला, महिला को बेनकाब कर पीटा, घर से नकदी और जेवरात लूटे

नरपतगंज (अररिया), 31 जुलाई 2025 थाना नरपतगंज क्षेत्र के गोखलापुर...

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...

Topics

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img