Monday, August 4, 2025
16.2 C
London

भाइयों की हैवानियत से टूटा एक परिवार, पत्नी की आत्महत्या की आशंका – पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

भाइयों की हैवानियत से टूटा एक परिवार, पत्नी की आत्महत्या की आशंका – पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

नमस्कार साथियो आप देख रहे हैं ‘ई खबर’, जहां हर खबर पर रहती है पैनी नजर। आज हम आपको लेकर चलते हैं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले के एक छोटे से गांव, सेमराय, जहां एक युवक विजेन्द्र प्रताप सिंह अपने ही घर में असुरक्षित महसूस कर रहा है… और वजह कोई और नहीं, उसके अपने ही भाई हैं।

जी हां, विजेन्द्र ने अपने भाइयों विमल कुमार और अवधनरेश सिंह पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में उनकी शादी हुई थी और 2019 में घर और ज़मीन का बंटवारा हो गया था। उनके पिता गन्धर्व सिंह ने उन्हें मकान का एक-तिहाई हिस्सा और 26 बिघा ज़मीन में से 3 बीघा खेत दिया, जिसमें वह परिवार सहित रहते थे।

लेकिन समस्या तब शुरू हुई जब उनके भाइयों ने न सिर्फ उनके हिस्से पर कब्जा कर लिया, बल्कि दरवाजा लगाने तक से रोक दिया। इतना ही नहीं, नशे की हालत में उनकी पत्नी से अश्लील हरकतें और गालियां तक दी गईं। ये सब देखकर पत्नी टूट गई और मायके में जाकर रहने को मजबूर हो गई।

विजेन्द्र का दर्द यहीं नहीं रुकता। 26 मई 2025 को उनके भाई ने सीधे जान से मारने की धमकी दी – कहा कि अगर कहीं शिकायत की तो पूरे परिवार को गोली मार देंगे।

अब आप ही सोचिए – एक इंसान, जो अपने हिस्से में चैन से रहना चाहता है, जिसे उसका हक़ खुद उसके पिता ने दिया, अगर उसे ही धमकियां और प्रताड़ना मिल रही है, तो वो कहां जाए?

आज विजेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने साफ कहा है – अगर प्रशासन समय पर कार्रवाई नहीं करता, तो उनकी पत्नी कभी भी आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठा सकती है।

क्या है पूरा मामला

भाईयों की प्रताड़ना से परेशान युवक ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार, पत्नी की आत्महत्या की आशंका जताई

बाराबंकी, रामनगर।
ग्राम सेमराय निवासी बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने ही भाइयों विमल कुमार और अवधनरेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बाराबंकी पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। पीड़ित का कहना है कि भाइयों द्वारा उनके हिस्से के मकान पर जबरन कब्जा कर लिया गया है और दरवाजा लगाने से भी रोक रहे हैं। इसके साथ ही उनकी पत्नी के साथ बदतमीजी और अश्लील हरकतें भी की जा रही हैं, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुकी है और अपने मायके में रहने को मजबूर है।

बृजेन्द्र ने बताया कि वर्ष 2018 में उनकी शादी हुई थी और 2019 में पिता गंधर्व सिंह ने मकान और खेत का बंटवारा कर उन्हें एक-तिहाई हिस्सा और 3 बीघा जमीन दी थी। बंटवारे के बाद बृजेन्द्र लखनऊ में आकर रहने लगे और अपने हिस्से के मकान में ताला डालकर चले गए। लेकिन पीछे से विमल और नरेश ने उस पर कब्जा कर लिया।

जब बृजेन्द्र ने विरोध किया तो भाइयों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। 26 मई 2025 को विमल सिंह ने साफ कहा कि अगर कहीं शिकायत की तो पूरे परिवार को गोली से उड़ा देंगे। यही नहीं, पिता गंधर्व सिंह भी आए दिन झगड़ा करते हैं और सामान उसी कमरे में रख देते हैं जिसमें बृजेन्द्र का परिवार रहता है।

बृजेन्द्र ने आरोप लगाया कि उनके भाइयों की आदतें बेहद बिगड़ी हुई हैं। वे नशे की हालत में पत्नी के साथ बदसलूकी करते हैं, गालियां देते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। अगर प्रशासन ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की तो पत्नी के आत्महत्या जैसा कदम उठाने की आशंका है।

पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दबंग और बदमाश किस्म के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे उनके परिवार को सुरक्षा मिल सके।

शिकायतकर्ता का विवरण:
नाम: बृजेन्द्र प्रताप सिंह
पिता: गंधर्व सिंह
निवासी: ग्राम सेमराय, थाना व तहसील रामनगर, जिला बाराबंकी
📞 8871022710 (ई-खबर मीडिया संपादक)

क्या प्रशासन जागेगा?
क्या विजेन्द्र को मिलेगा इंसाफ?
या फिर एक और परिवार घर के अंदर ही बर्बाद हो जाएगा?

ई खबर आपसे अपील करता है – प्रशासन इस मामले में तुरंत संज्ञान ले, और पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय दे।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img