भोपाल। ब्रह्माकुमारीज़ कोलार सेवा केंद्र का सोलहवां वार्षिकोत्सव बुधवार को आस्था, प्रेरणा और अध्यात्म के रंग में डूबा नजर आया। इस विशेष अवसर पर भोपाल ज़ोन की निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश जी के अमृत महोत्सव के साथ-साथ संस्था की वार्षिक थीम ‘विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान’ का क्षेत्रीय शुभारंभ भी दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
“सत्य की अनुभूति ही विश्वास और एकता का मूल” – बीके अवधेश
वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश जी ने कहा कि – “जब हम ‘मैं कौन’ और ‘मेरा कौन’ जैसे आध्यात्मिक प्रश्नों का उत्तर अपने जीवन में खोज लेते हैं, तब बाह्य साधनों से परे जाकर सहज रूप से विश्व एकता एवं विश्वास का वातावरण बनता है। अध्यात्म को कठिन मानना ही हमारी सबसे बड़ी भूल है, जबकि सच्चा सुख और शांति इसी में निहित है।”
60 वर्षों से आध्यात्मिक साधना कर रहीं बीके अवधेश जी ने आगे कहा कि – “सच्ची साधना वह है जो मन, वचन और कर्म में समाई हो – इसके लिए किसी विशेष एकांत की नहीं, बल्कि आत्मचिंतन की आवश्यकता है।”
सम्मान और समर्पण का भावपूर्ण आयोजन
75 वर्ष की हो चुकीं बीके अवधेश जी के अमृत महोत्सव पर कोलार सेवा केंद्र प्रभारी बीके किरण ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा – “आपने संगठन, नारीशक्ति, और उमंग-उत्साह की प्रतिमूर्ति बनकर सच्चे अर्थों में शिवशक्ति को परिभाषित किया है।” कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अमृत महोत्सव को समर्पित नृत्य और आध्यात्मिक गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भावविभोर कर दिया।
दीप प्रज्ज्वलन कर किया वार्षिक थीम का शुभारंभ
वार्षिकोत्सव के अवसर पर सेशन जज निकिता पवार, ब्रिगेडियर अवधेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुनीता लाल, मध्यप्रदेश टीबी एसोसिएशन के अध्यक्ष जयपाल सचदेव, डॉ. मंडलोई, डॉ. स्वर्णा दास, डॉ. बबीता दास और सिंगापुर सिटी प्रेसिडेंट प्रदीप रघुवंशी समेत अनेक विशिष्ट अतिथियों ने मंच साझा किया। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर ‘विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान’ थीम का विधिवत शुभारंभ किया।
सेवा के 16 वर्षों की प्रेरणादायक झलक
कार्यक्रम के दौरान कोलार सेवा केंद्र द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के लिए बीते 16 वर्षों में की गई आध्यात्मिक सेवाओं का वीडियो प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को गहराई से प्रभावित किया।
संदेश और सहभागिता
मंचासीन अतिथियों ने ब्रह्माकुमारीज़ की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने से आए सकारात्मक बदलावों को साझा करते हुए समाज के हर व्यक्ति से इन ध्यानात्मक शिक्षाओं से लाभ उठाने का आह्वान किया। साथ ही संस्था को निरंतर सेवा के मार्ग पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं भी दीं।
500 से अधिक श्रद्धालुओं की सहभागिता
इस आध्यात्मिक आयोजन में 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। आयोजन के समापन पर सभी को आध्यात्मिक प्रेरणा, शांति और सामूहिक सेवा का संदेश लेकर लौटते देखा गया।
विशेष आकर्षण:
बीके अवधेश जी का अमृत महोत्सव,
बाल कलाकारों द्वारा भव्य नृत्य प्रस्तुतियां,
ब्रह्माकुमारीज़ सेवाओं पर डॉक्यूमेंट्री,
क्षेत्रीय थीम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से,रिपोर्ट:
ई खबर संवाददाता, भोपाल