शिवपुरी जिले के निवासी राजू जाटव (उम्र 27 वर्ष) ने अपनी पत्नी रचना जाटव (उम्र 26 वर्ष) और उसके मायके पक्ष पर गंभीर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ित राजू जाटव का कहना है कि उसकी शादी को 8 साल हो चुके हैं और उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक की उम्र 5 वर्ष और दूसरे की 3 वर्ष है।
राजू जाटव ने बताया कि रचना, उसकी मां विमला देवी और पिता रमेश जाटव मिलकर उसे लगातार डराते-धमकाते हैं। पीड़ित ने यह भी कहा कि वह मकान रचना के नाम कर चुका है, बावजूद इसके उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं। राजू का आरोप है कि रचना बिना बताए कहीं भी चली जाती है और उसका व्यवहार असामान्य हो गया है।
सबसे गंभीर बात यह सामने आई है कि राजू जाटव को सोते समय सिर पर गहरी चोट लगी, जो अत्यंत संदिग्ध परिस्थिति में हुई। उन्होंने आशंका जताई कि यह हमला जानबूझकर किया गया हो सकता है। फिलहाल उन्होंने अपने स्तर पर स्थानीय पुलिस से शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है।
राजू का कहना है कि वह मानसिक तनाव में जी रहा है और बच्चों की परवरिश को लेकर भी चिंतित है। उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और उन्हें व उनके बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जाए।
स्थानीय थाना पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जानकारी मिल गई है और इसकी जांच प्रारंभ कर दी गई है। पीड़ित के बयान लिए जा रहे हैं और मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
मामला घरेलू हिंसा और पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन सिर पर चोट की स्थिति को देखते हुए पुलिस किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं कर रही है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट