Tuesday, August 5, 2025
15.1 C
London

जनता का विश्वास अर्जित करना पुलिस की सबसे बड़ी सफलता: डीसीपी सृष्टि गुप्ता

महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता, नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

पंचकूला, 4 जून: पंचकूला की नव नियुक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सृष्टि गुप्ता ने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। डीसीपी कार्यालय सेक्टर-1 में आयोजित कार्यक्रम में डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक अमित दहिया समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सृष्टि गुप्ता 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले यमुनानगर में एएसपी पद पर तैनात थीं।

पदभार संभालने के बाद डीसीपी गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक की और कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “जनता का विश्वास अर्जित करना पुलिस बल की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एकजुट होकर काम करें और पीड़ितों की शिकायतों पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने संभाला पदभार, कहा– जनता का विश्वास ही हमारी ताकत

डीसीपी ने विशेष रूप से महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और कहा कि किसी भी महिला को असुरक्षित महसूस नहीं होने दिया जाएगा। बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा को भी उन्होंने पुलिस प्रशासन की अहम जिम्मेदारी बताया।

उन्होंने कहा कि पंचकूला जिले में नशे के खिलाफ लड़ाई को तेज किया जाएगा। ड्रग तस्करों पर कठोर कार्रवाई होगी और नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि युवाओं को इस दलदल से बाहर निकाला जा सके।

डीसीपी गुप्ता ने जिले में अपराध के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान कर वहां सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर भी जरूरी कदम उठाने को कहा।

बैठक के दौरान डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक अमित दहिया, एसीपी ट्रैफिक अरविंद कंबोज, एसीपी सुरेन्द्र सिंह, एसीपी अजीत सिंह, एसीपी दिनेश कुमार, एसीपी ट्रैफिक सुकरपाल सिंह, एसीपी कालका आशीष कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट

 

Hot this week

गोखलापुर में बुजुर्ग और बहू पर बर्बर हमला, महिला को बेनकाब कर पीटा, घर से नकदी और जेवरात लूटे

नरपतगंज (अररिया), 31 जुलाई 2025 थाना नरपतगंज क्षेत्र के गोखलापुर...

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...

Topics

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img