थाना दोघट क्षेत्र के गांव बोपरा में मंगलवार रात दिल दहला देने वाली फौजदारी घटना सामने आई है। अमरेशा पत्नी आरिफ ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव का ही मारूफ पुत्र याकूब लगातार अनावश्यक रूप से टोका-टोकी और गाली-गलौज करता रहता था। पीड़िता ने जब 3 जून को शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचने की हिम्मत दिखाई, तो वहां मौजूद मारूफ और उसके पिता याकूब ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उसके साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई भी की।
घटना की सूचना पीड़िता ने अपने भाई प्रवेज को दी, जो उसे लेकर भडल चौकी पहुंचा और पुलिस को साथ लेकर शाम 8:30 बजे घर लौटा। तभी पहले से घात लगाए बैठे मारूफ, उसका पिता याकूब, याकूब का रिश्तेदार इस्माईल और 3-4 अन्य अज्ञात व्यक्ति जबरन प्रार्थिया के घर में घुस आए और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।
इन लोगों ने महिला अमरेशा के साथ मारपीट की, उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे बुरी तरह पीटा। बीच-बचाव करने आए भाई प्रवेज को भी नहीं बख्शा गया। उसे भी बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया गया। आरोपियों ने धमकी दी कि अगली बार जान से खत्म कर देंगे। इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद घायल अमरेशा और प्रवेज को पुलिस की मदद से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीकरी ले जाया गया, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बागपत रेफर किया गया। पीड़िता ने दोघट थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने की संभावना
प्राथमिक जांच के अनुसार मामला घर में घुसकर मारपीट (धारा 452), जानलेवा हमला (धारा 307), महिला के साथ अश्लील हरकत व कपड़े फाड़ना (धारा 354B), गम्भीर मारपीट (धारा 325), और धमकी देना (धारा 506) जैसी गंभीर धाराओं में दर्ज किया जा सकता है।
प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और पीड़िता के परिजनों ने कहा है कि यदि पुलिस ने समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की तो आरोपी दोबारा वारदात को अंजाम दे सकते हैं। गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की भी मांग की जा रही है।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट