मुंबई। खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन, बांद्रा में दर्ज एक शिकायत के अनुसार, मालवणी, मालाड वेस्ट की रहने वाली श्रीमती बानो अब्दुल सत्तार ने आरोप लगाया है कि उनसे धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपये की भारी राशि ठग ली गई और बाद में पैसे मांगने पर उन्हें गालियाँ व जान से मारने की धमकी भी दी गई।
शिकायत में कहा गया है कि बानो सत्तार ने अपनी पुरानी पड़ोसी नसरीन अकबर शाह के कहने पर जावेद सय्यद शेख नामक व्यक्ति को नवंबर 2022 से मई 2023 के बीच किस्तों में 5 लाख रुपये निवेश के नाम पर दिए। शुरुआत में दो महीने के लिए 12,500 रुपये मासिक किराया भी लिया गया, लेकिन उसके बाद भुगतान बंद कर दिया गया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जावेद ने उन्हें मोटे मुनाफे का झांसा दिया और एक फर्जी Leave and License Agreement बनाकर विश्वास दिलाया कि यह सौदा वैध है। बाद में बार-बार पैसा वापस मांगने पर आरोपी ने फोन पर गाली-गलौज की और धमकी देते हुए कहा:
“चिनाल, रंडी, भोसड़ी बार-बार फोन करके दिमाग की माँ-बहन मत कर, तेरा पैसा नहीं दूंगा, तुझे जो उखाड़ना है वो उखाड़ ले, और अगर दोबारा फोन किया तो मलाड में आके चाकू से मार डालूंगा।”
शिकायत पत्र पर पुलिस उपनिरीक्षक विजय बड़े द्वारा हस्ताक्षरित जवाब में बताया गया है कि पुलिस ने मामला दर्ज किया है, लेकिन इसे मकान मालिक और किरायेदार के बीच का नागरिक विवाद मानते हुए सलाह दी गई है कि शिकायतकर्ता को इस मामले में उचित न्यायिक प्राधिकरण या अदालत का रुख करना चाहिए।
आरोपितों के नाम:
1. जावेद सय्यद शेख – मोबाइल नंबर: 9819361102
2. नसरीन अकबर शाह – मोबाइल नंबर: 8169698687
शिकायतकर्ता का विवरण:
श्रीमती बानो अब्दुल सत्तार रईन
पता: रूम नंबर B-215, स्वदेश वेलफेयर सोसाइटी, अम्बोजीवाड़ी, आज़ाद नगर, गेट नं.8, रोहिणी मस्जिद के पास, मालवणी, मालाड (पश्चिम), मुंबई-400095
मोबाइल: 9004813367।




