Friday, August 1, 2025
17.9 C
London

रहीमाबाद के भक्तिखेड़ा में बने मिनी स्विमिंग पूल का हुआ शुभारंभ

सरोजनीनगर । राजधानी लखनऊ से 13 किमी से हज हाऊस शान्ती नगर, सरोजनीनगर से 02 किमी पर रहीमाबाद-भक्ती खेड़ा मार्ग पर आम की बागों में बनाया गया मिनी स्वीमिंग का सोमवार को दोपहर बाद पूजा पाठ करने के उपरान्त शुभारम्भ कराया गया । जिसमें गाँव व शान्ती नगर के युवको ने भीषण गर्मी की तपिश से निजात पाने हेतु मन भरकर ठन्डे पानी में नहाकर भरपूर आनन्द उठाया । स्वीमिंग पूल को अत्यार्धुनिक सुविधाओं से लैश कर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। उक्त पूल को सुरक्षा की दृष्टि से चहुँओर सीसी टीवी कैमरों से तिरक्षी नजर आगन्तुकों पर रखेंगे, जिससे किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।
राहुल कनौजिया द्वारा भीषण गर्मी की तपिश से निजात दिलाये जाने हेतु उक्त स्वीमिंग पूल को जनमानस के नहाने के लिए उचित प्रबधों के साथ निर्मित कराया गया है। कनौजिया की मानें तो जहाँ बड़े-बड़े स्वीमिंग पूलों में नहाने के लिए अधिक रुपये खर्च करने पड़ते हैं, वहीं पर इस स्वीमिंग पूल में नहाने हेतु मात्र 75/-रुपये प्रति व्यक्ति ही देय होगा । जिससे वह लोग जो दूरदराज जाकर इसका लुत्फ महंगे दामों में उठाते हैं, वहीं यहाँ पर बहुत ही न्यूनतम धनराशि का निर्धारण किये जाने से नहाने वालों में खुशी की लहर दौड़ गयी है ।

राहुल तिवारी की रिपोर्ट।

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img