नवादा। तीन साल पहले जान-पहचान का रिश्ता शुरू हुआ, फिर भरोसे की दीवारें गिराकर एक युवती की जिंदगी में ऐसा तूफान आया, जिससे वह अब तक उबर नहीं पाई। मामला नवादा जिले के कवाकोल थाना क्षेत्र का है, जहां लक्ष्मी कुमारी नामक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।
लक्ष्मी कुमारी ने लिखित शिकायत में बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व उसकी पहचान नीतीश कुमार, पिता सुदामा मंडल, निवासी गोराबा थाना कौआकोल से हुई थी। पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने उसे झांसा देकर पहली बार नवादा बस स्टैंड बुलाया और फिर अपने कमरे पर ले जाकर शादी का वादा किया। इसी दौरान शारीरिक संबंध बनाए।
लक्ष्मी का आरोप है कि आरोपी लगातार शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई और एक बच्ची को जन्म दिया। जब उसने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी और उसके परिवारवालों ने इंकार कर दिया।
लक्ष्मी ने बताया कि आरोपी ने उसे बरगलाकर कहा कि वह विवाह कर लेगा, लेकिन कुछ दिनों बाद वह अपने कमरे से गायब हो गया। पीड़िता ने बताया कि 25 मई को वह नवादा पहुंची, तो आरोपी का कमरा खाली मिला। इसके बाद उसे समझ में आया कि नीतीश कुमार उसे धोखा देकर फरार हो चुका है।
लक्ष्मी ने थाना में दी गई तहरीर में कहा कि वह 18 माह की बच्ची के साथ दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। उसने पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
पीड़िता ने बताया कि शादी की बात को लेकर कई बार आरोपी के परिजनों से भी संपर्क किया, लेकिन उन्होंने भी कोई मदद नहीं की। अब महिला को आशंका है कि आरोपी कहीं और भागकर नई जिंदगी बसा लेगा।
लक्ष्मी कुमारी ने पुलिस को दिए बयान में कहा- “उसने मेरे विश्वास का बेरहमी से फायदा उठाया। बच्ची होने के बाद मैं अपनी इज्जत और भविष्य लेकर दर-दर भटक रही हूं। मेरी एक ही मांग है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और मुझे न्याय दिलाया जाए।”
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि कोई और युवती इस तरह की ठगी और धोखे का शिकार न हो।
(रिपोर्ट – ईखबर संवाददाता, नवादा)