श्री सचिन उखा पालकर, निवासी वसाली पोस्ट लाडणापुर तहसील संग्रामपुर जिल्हा बुलढाणा को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोमजीभाई डामोर मा. पूर्व सांसद, डॉ. फग्गन सिंह कुलस्ते मा. सांसद एवं राष्ट्रिय कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्री शंकरलाल बोड़ात, पूर्व निदेशक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, परिषद के आशीर्वाद से श्री सचिन पालकर को परिषद की सेंट्रल झोन ( Central Zone ) में सचिव पद पर नियुक्त कर बुलढाणा जिल्हा के आदिवासी युवा को एक अलग पहचान प्रदान की है, सचिन को एक कर्मठ , समर्पित कार्यकर्ता के रुप में पहचाना जाता है । श्री सचिन पालकर पांच राज्यों के प्रभारी रहेंगे एवं सभी राज्यों मे भ्रमण कर वहां के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक आदिवासी युवाओं को परिषद से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा ।
इस एतिहासिक अवसर पर श्री सचिन पालकर ने अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए आश्वासत करते है कि वे परिषद के संविधान को ध्यान में रखते हुए आदिवासियों के विकास कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने का प्रयास करेंगे।
ई खबर मीडिया के लिए जळगाव जिल्हा के प्रतिनिधी बशीर परमान तडवी की रिपोर्ट