Saturday, August 2, 2025
20.8 C
London

13 वर्षीय बालक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, परिजन ने की अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग

अहमदाबाद, 25 जून 2025: अहमदाबाद शहर के बापूनगर इलाके में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय बालक लकीराम की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार, यह हादसा रात 7 बजे से 10 बजे के बीच एसबीआई बैंक के पास स्थित एक सार्वजनिक सड़क पर हुआ, जब अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बालक को टक्कर मार दी।

मृतक बालक के चाचा ने बताया कि लकीराम अपने कुछ दोस्तों के साथ पास की सड़क पर खेल रहा था, तभी किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि वह सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही परिजन और मोहल्ले के कुछ बुजुर्ग तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बालक को उपचार के लिए स्पर्श अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि अज्ञात वाहन चालक ने अत्यधिक तेज़ गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए लकीराम को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने ट्रैफिक पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं, मृतक के पिता और अन्य परिजन शोक में डूबे हैं तथा पूरे मोहल्ले में गम का माहौल है।

जांच अधिकारी ए.हेड.कॉन्स “ऐश” यातायात पुलिस स्टेशन, अहमदाबाद शहर ने पुष्टि की कि मामला दर्ज कर जांच जारी है।

क्या है पूरा मामला

13 वर्षीय बालक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच और न्याय की मांग

अहमदाबाद शहर के बापूनगर इलाके में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय बालक लकीराम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा एसबीआई बैंक के पास स्थित सार्वजनिक सड़क पर हुआ, जब एक अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही से तेज़ गति में वाहन चलाते हुए मासूम को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

बालक के चाचा ने बताया कि लकीराम शाम को अपने दोस्तों के साथ पास की सड़क पर खेल रहा था। रात करीब 10 बजे लकीराम के एक दोस्त ने बताया कि वह दुर्घटनाग्रस्त हालत में सड़क पर पड़ा है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बालक को स्पर्श अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों की गुहार:
मृतक बालक के परिजनों ने मीडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन से अपील की है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की जाए और इस मामले की कुछ स्तरीय जांच हो। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रशासन उन्हें जल्द न्याय दिलाएगा।

पुलिस जांच जारी:
घटना की शिकायत यातायात पुलिस स्टेशन अहमदाबाद शहर में दर्ज कराई गई है। जांच अधिकारी ए.हेड.कॉन्स “ऐश” ने बताया कि मामले में FIR दर्ज की गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

इस दर्दनाक घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है, वहीं परिजन अब भी न्याय की आस लगाए बैठे हैं।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img