Saturday, August 2, 2025
14.2 C
London

जालौन: गर्भवती महिला से मारपीट, देवर ने की बर्बरता – गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

जालौन: गर्भवती महिला से मारपीट, देवर ने की बर्बरता – गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के उत्तर उत्तर जालौन जिले गुराखास मुस्तकिल क्षेत्र में एक अत्यंत निंदनीय घटना सामने आई है, जिसमें एक गर्भवती महिला के साथ उसके ही देवर ने बेरहमी से मारपीट की। शिकायतकर्ता रामसजीवन (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम थाना कालपी, ने इस संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, यह घटना 25 जून 2025 की शाम लगभग 4:00 बजे की है। रामसजीवन ने बताया कि उसकी पत्नी रविता, जो करीब पांच महीने की गर्भवती है, घर के अंदर बैठी थी तभी उसका छोटा भाई राम किशन (उम्र 17 वर्ष), जो कि नशे की हालत में था, घर आ धमका और महिला को अश्लील एवं गंदी-गंदी गालियाँ देने लगा। विरोध करने पर राम किशन ने महिला को लात-घूंसे और डंडे से पीटना शुरू कर दिया।

इतना ही नहीं, राम किशन ने उसे जबरन घसीटते हुए घर से बाहर निकालने की भी कोशिश की और धमकी दी कि “अब दोबारा घर में आई तो सरेआम बेज्जती कर दूंगा।” यह पूरी घटना रामसजीवन की गैरहाजिरी में हुई, लेकिन शोर-शराबा सुनकर मौके पर जेठ नरेंद्र व एक अन्य व्यक्ति प्रेम पहुंचे और किसी तरह महिला को बचाया।

रामसजीवन ने आगे बताया कि हमले के बाद जब उसकी पत्नी की हालत बिगड़ने लगी तो उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि गर्भ में पल रहा बच्चा और महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

इस मामले में रामसजीवन ने अपने नाबालिग भाई राम किशन के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही की मांग की है, जिसमें गर्भवती महिला पर हमला, जान से मारने की धमकी और घरेलू हिंसा शामिल है।

पुलिस कार्रवाई की मांग

परिवार का कहना है कि राम किशन की हिंसक प्रवृत्ति पहले भी सामने आ चुकी है, लेकिन परिवार की बदनामी के डर से मामला दबा दिया गया था। अब जब मामला अत्यधिक गंभीर हो चुका है और एक अजन्मे शिशु की जान पर बन आई है, तो उन्होंने कड़ी कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है।

Hot this week

गांव कैथन पूर्व की दुर्दशा: विकास कार्य ठप, ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों का आरोप

मनोज कुमार का आरोप – “नालियां नहीं, सफाई नहीं,...

इलाहाबाद निवासी युवक राकेश कुमार लापता, पत्नी रेशमा ने लगाई गुहार –

जिला इलाहाबाद थाना सराय इनायक ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मुगरसन...

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

Topics

इलाहाबाद निवासी युवक राकेश कुमार लापता, पत्नी रेशमा ने लगाई गुहार –

जिला इलाहाबाद थाना सराय इनायक ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मुगरसन...

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img