Wednesday, October 29, 2025
13.1 C
London

बिना न्याय के दर-दर भटकती मीना: पानी प्लांट मालिक ने महिला और पति को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने भी साध ली चुप्पी

गौतमबुद्ध नगर। बिसरख थाना क्षेत्र में एक महिला को न्याय की गुहार लगाना भारी पड़ गया। काम के एवज में मेहनताना मांगना मीना और उसके पति बलराम को इतना महंगा पड़ गया कि न सिर्फ उन्हें सरेआम पीटा गया, बल्कि अब जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं। मीना का आरोप है कि बिसरख क्षेत्र में संचालित एक पानी प्लांट के मालिक भूप सिंह ने 22 जून को पहले उनके साथ मारपीट की और फिर 25 जून को दो अन्य गुर्गों के साथ मिलकर बीच सड़क पर उन्हें अपमानित और हमलावर किया।

पीड़िता मीना का कहना है कि उसके पति बलराम और देवर हरिओम विगत 2 मार्च से पानी प्लांट में काम कर रहे थे। बलराम की मजदूरी ₹25,000 और हरिओम की ₹28,000 बनती थी, लेकिन जब उन्होंने मेहनत का हक मांगा, तो प्लांट मालिक भूप सिंह आगबबूला हो गया। 22 जून की सुबह करीब 9 बजे मीना, अपने पति के साथ पैसे मांगने प्लांट पहुंची, जहां भूप सिंह ने बिना कुछ कहे उन पर हमला बोल दिया।

मीना बताती हैं कि “भूप सिंह ने मेरे घुटने के ऊपर लात मारी और मेरे पति को बुरी तरह पीटा। लोगों की भीड़ जुटी, लेकिन कोई मदद को नहीं आया। उल्टा धमकी दी कि ‘प्रशासन मेरी जेब में है, जो कर सकती हो कर लो।’”

मीना ने थाने में जाकर पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति करते हुए हल्की धाराएं लगाकर एनसीआर काट दी। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी भी पीड़िता को धमकाने लगे।

बीच चौराहे पर फिर हमला, अपमानित किया गया महिला को

मीना के अनुसार, 25 जून की सुबह करीब 9:30 बजे वह अपने घायल पति के साथ जब बिसरख गोलचक्कर पहुंची, तो भूप सिंह दो गुंडों के साथ वहां पहुंच गया। तीनों ने पहले सीने पर लात मारी, फिर पति को थप्पड़ जड़ा। जब मीना ने विरोध किया, तो उसका सीना पकड़कर धक्का दिया गया और खुलेआम कहा गया, “हम लोकल गुर्जर हैं, हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी। प्रशासन हमारी जेब में है।”

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, पीड़िता को जान का खतरा

मीना ने इस पूरे घटनाक्रम में बिसरख पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने आरोपी से साठ-गांठ कर ली है, इसलिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। मीना ने एसएसपी गौतमबुद्ध नगर से मांग की है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आरोपी उन्हें और उनके पति को जान से मार सकते हैं।

प्रशासन मौन, आरोपियों के हौंसले बुलंद

यह मामला सिर्फ एक महिला के उत्पीड़न का नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। जब एक महिला न्याय के लिए बार-बार थाने और अधिकारियों के चक्कर काट रही हो और आरोपित खुलेआम यह कहें कि “प्रशासन हमारी जेब में है”, तो यह सवाल उठाना जरूरी हो जाता है कि आखिर कब तक आम आदमी गुंडों और भ्रष्ट तंत्र की चक्की में पिसता रहेगा?

अब सवाल यह है: क्या मीना को न्याय मिलेगा या ये मामला भी फाइलों में दफन हो जाएगा?

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

*मढकिया महादेव कि भोलेनाथ मंदिर में पूजा हर हर महादेव कि*

ब्यूरो चीफ नवीन चन्द्र मठपाल अल्मोड़ा भिकियासैन ब्लाक के ईण्डा...

जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बदहाली पर ग्रामीणों में रोष

जोधपुर। लूणी विधानसभा क्षेत्र की केरू पंचायत समिति के...

सुल्तानपुर: 17 वर्षीय जितेंद्र राम की सहायता के लिए अपील, जीवन यापन के लिए है गंभीर आर्थिक मदद की जरूरत

सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: राम प्रगति बारियाओना, सुल्तानपुर जिले के 17...

Topics

*मढकिया महादेव कि भोलेनाथ मंदिर में पूजा हर हर महादेव कि*

ब्यूरो चीफ नवीन चन्द्र मठपाल अल्मोड़ा भिकियासैन ब्लाक के ईण्डा...

जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बदहाली पर ग्रामीणों में रोष

जोधपुर। लूणी विधानसभा क्षेत्र की केरू पंचायत समिति के...

सुल्तानपुर: 17 वर्षीय जितेंद्र राम की सहायता के लिए अपील, जीवन यापन के लिए है गंभीर आर्थिक मदद की जरूरत

सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: राम प्रगति बारियाओना, सुल्तानपुर जिले के 17...

फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी का आरोप

झूठे केस में फंसाने का दावा, न्यायालय में पहुंचा...

रावेर तालुका व शहर काँग्रेसची आढावा बैठक उत्साहात पार

जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी – बशीर तडवी रावेर (ता. रावेर) :...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img