नई दिल्ली | 11 जुलाई 2025
राजधानी दिल्ली में एक और रहस्यमयी गुमशुदगी ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है। 36 वर्षीय गुलशन, जो पेशे से पेंटर है और सुलतानपुरी की झुग्गी बस्ती में अपनी पत्नी किरन के साथ रहता था, बीते 21 फरवरी 2025 की सुबह अचानक लापता हो गया। परिजनों का आरोप है कि गुलशन को दो लड़कों – रवि और राहुल – के साथ आखिरी बार देखा गया था। ये दोनों युवक भी अब अपने घरों से गायब हैं।
गुलशन की पत्नी किरन ने ईखबर से बातचीत में कहा,
“मेरे पति किसी से लड़ते-झगड़ते नहीं थे। रोज़ की तरह उस दिन सुबह 10:30 बजे घर से निकले थे। बोले थे, रवि और राहुल के साथ पुरानी दिल्ली जा रहे हैं। लेकिन उसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं।”
किरन का कहना है कि उसने हर संभव कोशिश की, रिश्तेदारों से लेकर अस्पतालों और थानों तक पति को ढूंढ़ा, मगर कोई सुराग नहीं मिला। हैरानी की बात ये है कि जब वो सुलतानपुरी थाने में जाकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गईं, तो पुलिस ने कथित तौर पर उन्हें नजरअंदाज़ कर दिया।
“मैं थाने गई थी, पुलिसवालों ने कहा – बाद में आना। फिर कहा – ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना। ऐसे कैसे चलेगा? एक औरत अपने पति को ढूंढ रही है और पुलिस टाल-मटोल कर रही है।” – किरन, पीड़िता
गुलशन की गुमशुदगी के संबंध में आखिरकार 27 अप्रैल 2025 को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में 204 के तहत मामला दर्ज किया गया। लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के दो महीने बाद भी ना तो गुलशन का कोई सुराग मिला है, ना ही रवि-राहुल के बारे में पुलिस कुछ बता पाई है।
गुलशन का हुलिया:
उम्र: 36 वर्ष
रंग: सावला
कद: 5 फुट 4 इंच
शरीर: सामान्य
पहनावा: नीली जैकेट, काली पैंट और काले जूते
पत्नी किरन का आरोप है कि पुलिस ने इस केस में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने डीसीपी पुष्पांजलि से अपील करते हुए पत्र भेजा है कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएं।
“मैं इंसाफ चाहती हूं, अपने पति को वापस चाहती हूं। दो वक्त की रोटी मिलती है, लेकिन उसके बिना घर सूना लगता है।”
गुलशन के पास मौजूद मोबाइल नंबर 8929713280 भी उस दिन से बंद आ रहा है। पीड़िता ने यह भी बताया कि उनका पति दीवारों पर पेंटिंग करने का काम करता था और परिवार का इकलौता कमाने वाला था।
जो कोई भी इस व्यक्ति के बारे में जानकारी दे सके, वे निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:
SHO – थाना पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
फोन: 011-23961522
मोबाइल: 8750871302
यह मामला सिर्फ एक गुमशुदगी का नहीं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही का आइना है। सवाल यह है कि जब एक नागरिक बार-बार गुहार लगाता है, तो सिस्टम कब तक आंखें मूंदे बैठेगा?
जांच जारी है – लेकिन सवाल यही है: गुलशन आखिर गया तो गया कहां?
रवि और राहुल का रहस्यमयी ग़ायब होना क्या एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है?
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट