तहसील दिवस में विकलांग व्यक्ति ने लगाई न्याय की गुहार
कोटा। तहसील दिवस में शुक्रवार को एक विकलांग व्यक्ति ने अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजॉय कुमार पुत्र सुखराम निवासी 20Y Car Was Ceren Interes ने अपनी शिकायत में बताया कि वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। उसके नाम 0.0831 हेक्टेयर भूमि दर्ज है, लेकिन उसे किसी प्रकार की सरकारी सहायता या मुआवजा नहीं मिल पाया है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि वह पूर्ण रूप से विकलांग है और करीब 30 घंटों से लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने बताया कि उसे 10,000 रुपए की सहायता और 2,400 रुपए की मांग मंजूर हो चुकी है, बावजूद इसके भुगतान नहीं किया गया।
शिकायतकर्ता संजॉय कुमार ने अधिकारियों से निवेदन किया कि उसकी विकलांगता और अत्यधिक गरीबी को देखते हुए उसे जल्द से जल्द सहायता राशि प्रदान की जाए ताकि उसके परिवार का भरण-पोषण हो सके।
तहसील दिवस में उपस्थित अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जाएगी।