इंडिया आज न्यूज़ ब्यूरो चंडीगढ़ ( देव दर्शन शर्मा ): पंचकूला/मोरनी, 14 जुलाई — पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (जीएसएसएस) मांधना, मोरनी खंड में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 251 पौधे छात्रों के बीच वितरित किए गए। यह आयोजन मिशन लाइफ के अंतर्गत Eco क्लब द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व क्लब की प्रमुख डॉ. अंजलि सिंह ने किया।इस अवसर पर डॉ. अंजलि सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य
छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें प्रकृति से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। एक छोटा पौधा भी आने वाले समय में बड़ा बदलाव ला सकता है।”कार्यक्रम में ECO क्लब इंचार्ज विकास तंवर तथा ग्राम सरपंच पंचपाल शर्मा का भी विशेष सहयोग रहा। छात्रों ने पूरे उत्साह और लगन से कार्यक्रम में भाग लिया और पौधारोपण के महत्व को समझा। Eco क्लब की इस पहल को स्थानीय लोगों ने भी सराहा और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे प्रयासों से क्षेत्र में हरियाली और जागरूकता दोनों बढ़ेगी।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट