Saturday, August 2, 2025
14.2 C
London

जयपुर में बिहार के मजदूर की रहस्यमयी गुमशुदगी, 3 साल से लापता, पत्नी की थाने में गुहार बेअसर

जयपुर/बांका (बिहार), विशेष संवाददाता

बिहार के बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शोभन सोवनातपूर निवासी राजू पार्टी (उम्र लगभग 37 वर्ष), जो अपनी पत्नी सावित्री देवी और छह बच्चों (चार बेटियाँ व दो बेटे) के साथ जयपुर (राजस्थान) में दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे, बीते तीन वर्षों से रहस्यमय ढंग से लापता हैं।

सावित्री देवी के अनुसार, वे और उनके पति जयपुर में टाटी क्षेत्र, दसेलिया 17 नंबर इलाके में दीवार पर चुना-पोताई का कार्य करते थे। साल 2022 में एक दिन अचानक राजू पार्टी बिना किसी सूचना के लापता हो गए। तब से लेकर आज तक सावित्री देवी अपने पति की तलाश में दर-दर भटक रही हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला।

थाने में दी गई कई बार शिकायत, लेकिन नहीं हुई कोई कार्यवाही

सावित्री देवी बताती हैं कि उन्होंने राजू के गायब होने के कुछ दिनों बाद ही स्थानीय थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने थाने के कई चक्कर लगाए, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। तीन साल गुजरने के बावजूद न कोई जांच रिपोर्ट सामने आई और न ही कोई खोजबीन।

मानसिक रूप से स्वस्थ थे, मोबाइल फोन भी रखते थे

सावित्री देवी का यह भी कहना है कि राजू पार्टी का मानसिक संतुलन पूरी तरह सामान्य था। वह छोटा मोबाइल फोन रखते थे और कभी-कभी परिजनों से बातचीत भी करते थे। लेकिन लापता होने के बाद से उनका फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे किसी प्रकार की बातचीत संभव नहीं हो पाई।

परिवार आर्थिक और मानसिक संकट में

पति के अचानक लापता हो जाने से सावित्री देवी और उनके छह बच्चों की जिंदगी संकट में घिर गई है। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। वे खुद मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह बच्चों का पेट पाल रही हैं। सावित्री ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से अपील की है कि उनके पति की खोज के लिए गंभीरता से कार्रवाई की जाए।

यदि किसी को राजू पार्टी के बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया स्थानीय पुलिस थाने या परिवार से संपर्क करें। सावित्री देवी का कहना है कि “मुझे सिर्फ मेरे पति का पता चाहिए, चाहे जिंदा हो या नहीं, कम से कम सच्चाई तो सामने आए।”

स्थान:
ग्राम शोभन सोवनातपूर, थाना शंभूगंज, जिला बांका, बिहार
वर्तमान पता: टाटी, दसेलिया 17 नंबर, जयपुर, राजस्थान

गुमशुदगी की तारीख: 2022 (तीन वर्ष पूर्व)लापता व्यक्ति: राजू पार्टी
पत्नी: सावित्री देवी
बच्चे: 6 (4 बेटियाँ, 2 बेटे)

Hot this week

गांव कैथन पूर्व की दुर्दशा: विकास कार्य ठप, ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों का आरोप

मनोज कुमार का आरोप – “नालियां नहीं, सफाई नहीं,...

इलाहाबाद निवासी युवक राकेश कुमार लापता, पत्नी रेशमा ने लगाई गुहार –

जिला इलाहाबाद थाना सराय इनायक ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मुगरसन...

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

Topics

इलाहाबाद निवासी युवक राकेश कुमार लापता, पत्नी रेशमा ने लगाई गुहार –

जिला इलाहाबाद थाना सराय इनायक ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मुगरसन...

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img