कूचबिहार.
एक हैरान कर देने वाला मामला कूचबिहार के नागौर लालबाजार गांव से सामने आया है, जहां एक विवाहित महिला पति और दो मासूम बच्चों को छोड़कर एक अन्य महिला के साथ फरार हो गई। मामला इतना सनसनीखेज है कि इलाके में इसकी चर्चा हर गली-मोहल्ले में हो रही है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति मोबीजुल मियां (उम्र 43 वर्ष), पिता इसहाउद्दीन मियां, निवासी नागौर लालबाजार, जिला कूचबिहार, पश्चिम बंगाल, बीते 18 वर्षों से मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उनकी शादी 11 वर्ष पूर्व सैफ अली खातून उर्फ रूपाली परवीन (उम्र 26 वर्ष) से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं – बेटा साकेत हुसैन (10 वर्ष) और बेटी मौसमी खातून (6 वर्ष)।
परिवार में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन 7 जुलाई 2024 को सैफ अली खातून अचानक घर छोड़कर फरार हो गई। परिजन और ग्रामीणों को पहले लगा कि कोई झगड़ा हुआ होगा, लेकिन जब दो दिन बीत गए और महिला का कोई पता न चला, तो मामला गंभीर हो गया।
बाद में खुलासा हुआ कि रूपाली परवीन एक महिला संगीता नाम की व्यक्ति के साथ रह रही है और दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खुलेआम वीडियो और स्टेटस डाल रही हैं। उनकी इन हरकतों से न सिर्फ मोबीजुल मियां मानसिक रूप से टूट चुके हैं, बल्कि बच्चे भी सदमे में हैं।
पीड़ित मोबीजुल मियां का कहना है, “मैंने उसे कभी किसी चीज़ की कमी नहीं होने दी। वो दो बच्चों की मां है, फिर भी वह सबको छोड़कर चली गई। अब वह उस औरत के साथ रह रही है और सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो डाल रही है जैसे उसे कोई शर्म नहीं।”
इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक मर्यादाओं को ध्वस्त करने वाला मामला है। सवाल यह भी उठ रहा है कि एक मां अपने बच्चों को छोड़कर कैसे किसी और के साथ जाने का फैसला कर सकती है, वो भी एक महिला के साथ?
थाना शीतल खुशी में शिकायत दर्ज की जा चुकी है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर महिला की सक्रियता और बेझिझक अपलोड किए जा रहे वीडियो ने जांच एजेंसियों के सामने भी चुनौती खड़ी कर दी है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या मोबीजुल मियां और उनके मासूम बच्चों को इंसाफ मिल पाएगा? फिलहाल, यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
(रिपोर्ट – विशेष संवाददाता, ईखबर)