12 जुलाई सुबह से रेलवे स्टेशन बक्सर (बिहार) से लापता, सूचना देने वालों से संपर्क की अपील
बक्सर (बिहार), 14 जुलाई —
रेलवे स्टेशन बक्सर (जिला बक्सर, बिहार) से 12 जुलाई की सुबह 9 बजे के करीब एक 20 वर्षीय नवविवाहिता अमिता रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है। अमिता की शादी को अभी दो महीने ही हुए हैं। परिजनों ने कई स्थानों पर तलाश की, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
परिवारवालों के अनुसार, करीब 10 दिन पहले अमिता का फोन उसकी बड़ी बहन अनीता देवी के पास आया था। फोन पर अमिता रोते हुए बोली, “दीदी, आप हमें अपने पास बुला लीजिए।” जब अनीता ने वजह पूछी तो अमिता ने बात को टालते हुए कहा कि “ऐसे ही रह रहे हैं, कोई बात नहीं।”
12 जुलाई को जब अनीता देवी ने दोबारा फोन किया तो अमिता ने बस इतना कहा कि “सब ठीक है।” इसके बाद से उसका फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे परिजन बेहद चिंतित हैं।
परिजनों ने आमजन और प्रशासन से अपील की है कि यदि किसी को अमिता के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें:
यदि आपने 12 जुलाई को या उसके बाद बक्सर स्टेशन या आसपास के क्षेत्र में अमिता को देखा है तो तुरंत सूचना दें।