Sunday, August 3, 2025
15.9 C
London

पुणे की बिल्डर कंपनी पर बिहार के मजदूरों की मेहनत की कमाई हड़पने का आरोप, ढाई महीने से वेतन नहीं मिला

पुणे/कटिहार:
महाराष्ट्र के पुणे स्थित नामी प्रोजेक्ट “Kumar Parc Residences” में काम कर रहे बिहार के दर्जनों मजदूरों को पिछले ढाई महीने से वेतन नहीं मिला है। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि ANGAD BUILDCON नामक ठेकेदार कंपनी ने उन्हें नवंबर 2024 से काम पर तो रखा, लेकिन अब काम बंद कर वेतन देने से साफ इनकार कर रही है।

मूल रूप से कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अमानुल्लाह (45 वर्ष) और रजीबुल हसन समेत अन्य मजदूरों ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से Hadapsar, Pune स्थित Kumar Parc Residences के प्रोजेक्ट में Aluform Shuttering का काम कर रहे थे। कंपनी द्वारा 15 नवंबर 2024 को उन्हें वर्क ऑर्डर जारी किया गया था, जिसमें तय किया गया था कि उन्हें प्रति स्क्वायर फीट 85 रुपये भुगतान किया जाएगा।

काम शुरू तो हुआ, परंतु जैसे ही प्रोजेक्ट में कुछ तकनीकी दिक्कतें आईं, कंपनी ने काम बंद कर दिया और मजदूरों की ढाई महीने की मेहनताना राशि रोक ली। करीब 15 दिनों से काम पूरी तरह बंद पड़ा है और मजदूरों के पास अब खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। सभी मजदूर बिहार के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं और अब अपने घर लौटने तक की स्थिति में नहीं हैं।

अमानुल्लाह ने बताया कि ANGAD BUILDCON द्वारा पहले यह वादा किया गया था कि हर सप्ताह 2000 रुपये की एडवांस राशि दी जाएगी, और मासिक भुगतान साइट इंजीनियर की स्वीकृति के बाद होगा। लेकिन अब कंपनी के मालिक और इंजीनियर फोन उठाना तक बंद कर चुके हैं।

मजदूरों का कहना है कि यदि जल्द ही उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया, तो वे स्थानीय प्रशासन और श्रम विभाग में शिकायत करेंगे, और कानूनी कार्रवाई की भी मांग करेंगे।

पीड़ित मजदूरों की अपील:
सरकार और प्रशासन से निवेदन है कि मजदूरों की इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए ANGAD BUILDCON के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सभी मजदूरों का बकाया वेतन दिलवाया जाए।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img