बहराइच (उत्तर प्रदेश):
बहराइच जिले के बसुरिया गांव की रहने वाली 25 वर्षीय अंजुमन पिछले 6 से 7 साल से नाली और सड़क की समस्या से जूझ रही हैं। उनके घर के सामने हमेशा पानी भरा रहता है, जिससे बाहर निकलना, बाजार जाकर सामान लाना और बच्चों के साथ आना-जाना बेहद मुश्किल हो जाता है।
अंजुमन का कहना है कि उनका घर भी कच्चा है और बरसात के दौरान घर के अंदर तक पानी भर जाता है। उन्होंने बताया कि उन्हें अब तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है, यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी उन्हें घर नहीं दिया गया।
अंजुमन के पति सरफुद्दीन (35) दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। उनके दो बेटियां हैं – हिना (8 वर्ष) और नूरी (9 महीने)। परिवार आर्थिक तंगी और बुनियादी सुविधाओं की कमी से परेशान है।
अंजुमन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उनके परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए और गांव की नाली व सड़क की समस्या का जल्द समाधान किया जाए।
गांववासियों का कहना है कि बसुरिया गांव के कई हिस्सों में नाली और सड़क की यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, जिस पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।