Sunday, October 26, 2025
10.2 C
London

सेक्टर 122 नोएडा से 14 साल का मासूम लापता, परिजनों की आंखों से छलक रहे आंसू

नोएडा। सेक्टर-122 इलाके से 14 साल का एक मासूम लड़का रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। जानकारी के अनुसार, लापता बच्चे का नाम दीपक कुमार है। दीपक के पिता का नाम मनोज कुमार है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों ने बताया कि दीपक की उम्र 14 वर्ष है। वह प्लेट नंबर-7, ब्लॉक नंबर-89, जनता प्लॉट, सेक्टर-122 में रहता है। बच्चे के परिवार वालों के मुताबिक, वह दिनांक 17 जुलाई 2025 को शाम करीब 5 बजे घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

लापता होने के समय दीपक ने सफेद शर्ट और हल्के पीले रंग का लूअर पहन रखा था। उसके पैरों में हवाई चप्पल थी। बच्चे का कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। वे लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

परिवार ने दीपक की कोई भी जानकारी मिलने पर इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है:

📞 78400 88638

📞 90690 13206,7065642939

बच्चे के लापता होने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग भी बच्चे की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। परिजन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उनके बेटे को जल्द से जल्द ढूंढा जाए।

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img